किरण शर्मा
मारुति सुज़ुकी भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है जिसके लाखों ग्राहक है। लोगों के द्वारा मारुति सुजुकी के ऑटोमोबाइल को बेहद पसंद भी किया जाता है अब कंपनी की तरफ से ऐसी जानकारी सामने आ रही है, कि मारुति अपने प्रोडक्शन को डबल करने के प्लान पर काम कर रही है। कंपनी 2030 तक देश में अपने 4 मिलियन वाहनों की उत्पादकता को बढ़ाने के लिए 5.5 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बना रही है। स्थानीय बाजारों में अपनी हिस्सेदारी और निर्यात के क्षेत्र को बढ़ाने के लिए कंपनी अपने प्रोडक्शन को डबल करने का उद्देश्य लेकर चल रही है। सूत्रों की मानें तो मारुति सुजुकी अपनी दो नई फैसिलिटी में 2,50,000 यूनिट वाली 8 असेंबली लाइन चालू कर सकती है।
यह भी पढ़ें- अपने Resume से बढ़ाएं नौकरी मिलने के चांस, जोड़ें यह जरूरी चीजें
पहली यूनिट का काम शुरू-
मारुति के द्वारा यूनिट चालू करने और लागत में बढ़ोतरी करने के आधार पर खर्च भी बढ़ेगा फिलहाल हरियाणा के खरखौदा में पहली यूनिट का काम शुरू हो चुका है। इसके अलावा मारुति की गुजरात के
महेसाणा और गुरुग्राम के मानेसर में 2 मिलियन यूनिट स्थापित करने की क्षमता है।
मार्केट में बढ़ेगी हिस्सेदारी
इस कदम के द्वारा मारुति भारतीय बाजारों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने पर जोर दे रही है। इससे 2022-23 में मारुति सुज़ुकी बाजार में 41 प्रतिशत से 50 प्रतिशत हिस्सेदारी पाने में सक्षम हो पाएगी। एक इंटरव्यू के दौरान MSI आरसी भार्गव ने कहा, कि कंपनी का उद्देश्य अपनी 50 फ़ीसदी पुरानी मार्केट की हिस्सेदारी को वापस कायम करना है जिसे लेकर वह काम कर रही है। इसके अलावा मारुति सुजुकी कंपनी SUV और EV
(इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल) के नए सेगमेंट को लांच करने की योजना बना रही है।
यह भी पढ़ें- सस्ते फुटवियर बेचकर करोड़ों कमा रही यह कंपनियां, विदेशों तक बजता है नाम का डंका
 
					 
							 
			 
                                 
                             