दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj के साथ मिलकर Triumph ने अपनी दो नई बाइक्स Speed 400 और Scrambler 400X बाइक्स को लॉन्च किया है। जिसमें कंपनी ने 400cc का इंजन दिया है। खास बात तो यह है कि यह दोनों ही बाइक्स मेड इन इंडिया और अब तक की सबसे छोटे इंजन वाली बाइक्स हैं। इससे पहले ग्लोबल तौर पर इन दोनों ही बाइक्स को लंदन में पेश किया गया था।
इन दोनों ही बाइक्स में 398 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो इंजन को 40 पीएस पावर और 37.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इन बाइक्स के इंजन को लिक्विड कूल्ड तकनीक और छह स्पीड ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। Triumph की दोनों ही बाइक्स में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। जिसे स्विच ऑफ और ऑन भी किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: अगर आप भी SUV कार खरीदने की सोच रहे हैं तो जान लें ये जरूरी बातें
Features:
इसके अलावा इनमें ड्यूल चैनल एबीएस, डिस्क ब्रेक, 17 और 19 इंच के अलॉय व्हील्स, 43 एमएम के यूएसडी फॉर्क्स, रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलसीडी स्क्रीनस्क्रीन, यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, राइड बाय वायर थ्रोटल, ऑल एलईडी लाइट्स, स्टेयरिंग लॉक और एंटी थेफ्ट इमोबिलाइजर के साथ ही 25 आधिकारिक एक्सेसरीज जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ें: अगर आप इस शहर में रहते हैं तो Hybrid Vehicle खरीदने का होगा फायदा, जानें कैसे
Price:
Triumph ने दोनों ही बाइक्स को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। लेकिन कंपनी ने अभी तक सार्वजनिक तौर पर इनकी कीमत का खुलासा नहीं किया है।कंपनी ने Speed 400 की एक्स शोरुम कीमत 2.33 लाख रुपये रखी है। इसके साथ ही पहले 10 हजार ग्राहकों को बाइक सिर्फ 2.23 लाख रुपये में दी जाएगी। इन बाइक्स को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दो हजार रुपये तक का टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है।
 
					 
							 
			 
                                 
                             