Anju-Nasrullah: भारतीय मूल की महिला अंजू और नसरूल्लाह की प्रेम कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। दोनों के प्यार की शुरूआत फेसबुक के जरिए हुई थी। इसके बाद दोनों ने पाकिस्तान कोर्ट में शादी कर ली है। अंजू अपने पति और 2 बच्चों को छोड़ कर लाहौर चली गई थी।हालांकि, इसी बीच अंजू ने अपने पहले पति अरविंद मीणा से फोन पर बातचीत की है। अंजू ने अपने पति को फोन पर ही खूब धमकाया है। आईए जानते क्या कुछ कहा उन्होंने इस लेख के जरिेए।
अंजू ने अपने पहले पति से गाली-गलौज की-
अंजू राजस्थान के अलवर की रहने वाली है। वह शादी शुदा महिला है और दो बच्चों की मां है। उन्हें 15 साल की बेटी और एक 6 साल का बेटा है। इसके बाद भी वह अपने फेसबुक दोस्त के पास पाकिस्तान चली गई। लेकिन, खबरों की माने तो नसरूल्लाह से शादी के बाद अंजू ने अपने पति अरविंद से फोन पर बातचीत की है। अंजू ने अपने पति को फोन करके गाली-गलौज की। उन्होंने कॉल पर कहा कि,
“मैं अब किसी भी हद तक जा सकती हूं। तू सोच भी नहीं सकता। तुम मेरे बारे में बहुत बता रहे हो, कुछ अपने बारे में भी बताओ। तुम वैसे ही नाचे जा रहे हो जैसे मीडिया तुम्हें नचा रही है। तुम सबको सच क्यों नहीं बता रहे हो कि कैसे इंसान हो? मेरी मर्जी, मैं जहां चाहूं रहूं। तू मुझे रोकने वाला कौन है। मैं तुझपर थूकती हूं। मेरी बदकिस्मती थी कि मैं ऐसे इंसान और उसके परिवार के साथ रहती हूं। मैं भारत आऊंगी और अपने बच्चों को भी ले जाऊंगी।”
ये भी पढ़ें- Seema Haider: सीमा ने सचिन को लेकर दिया अजीबो-गरीब बयान, जाने क्या है मामला
अंजू को पाकिस्तान में मिली प्रोपर्टी-
अंजू नसरूल्लाह से फेसबुक पर 2019 से बातचीत कर रही थी। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे से अपना नंबर भी बदला था। वहीं वक्त जैसे-जैसे गुजरता गया । वे दोनों कॉल पर लगातार बातचीत करते रहे। 21 जुलाई को अंजू अपने पति और बच्चों से झूठ बोल कर पाकिस्तान के लाहौर में चली गई। जहां उसने नसरूल्लाह से निकाह कर लिया है। निकाह के कुछ समय बाद उन्हें पाकिस्तान बिजनैस मैन के द्वारा धर्म परिवर्तन के बाद प्रोपर्टी भी दी है और साथ ही कैश भी दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Noida और Greater Noida के बीच बनाई जाएगी ये नई सड़क, मिलेंगे ये फायदे
 
					 
							 
			 
                                 
                             