Signature Loan: आप सभी ने पर्सनल लोन, ऑटो लोन, होम लोन के बारे में तो सुना ही होगा, गोल्ड लोन से भी आप वाकिफ होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिग्नेचर लोन क्या है। इसके बारे में शायद आपने सुना होगा आखिर यह किस तरह का लोन होता है, जो बैंक किसी भी आदमी को सिर्फ सिग्नेचर के बदले ही दे देते हैं। वह कौन से ग्राहक होते हैं जिन्हें बैंक की ओर से सिग्नेचर लोन का ऑफर मिलता है।सिग्नेचर लोन को कैरेक्टर लोन भी कहा जाता है, यह भी एक तरह का पर्सनल लोन ही होता है। यही वजह है कि इस लोन की ब्याज दर थोड़ी ऊपर होती है, पर इसकी ब्याज दर क्रेडिट कार्ड जैसे महंगे लोन से तो कम ही होती है। अब यह सिग्नेचर लोन क्या होता है और किस व्यक्ति को मिलता है आइए जानते हैं-
ग्राहक की क्रेडिट हिस्ट्री-
किसी को भी सिग्नेचर लोन ऑफर करने से पहले बैंक ग्राहक की क्रेडिट हिस्ट्री को चेक करते हैं। उसके बाद जब उन्हें भरोसा हो जाता है कि लोन लेने वाले की इनकम इतनी है कि वह आसानी से चूका देगा। कई बार बैंक ऐसा करते हैं कि लोन लेने वाले के साथ एक गारंटर का सिग्नेचर भी लेते हैं। हालांकि उन्हें तभी याद किया जाता है जब लोन लेने वाला डिफॉल्ट करता है।
रिवाल्विंग क्रेडिट सिग्नेचर लोन-
रिवाल्विंग क्रेडिट सिग्नेचर लोन एक तरह से रिवाल्विंग क्रेडिट की तरह होता है। एक तो इसका पैसा जल्दी खाते में आ जाता है, दूसरा एक बार इस लोन को चुकाने के बाद आप दूसरा लोन भी ले सकते हैं। एक बार रीपेमेंट पूरा होते ही खाते को बंद कर दिया जाता है। अगर ग्राहक चाहे तो इस खाते पर बैंक के बंद करने से पहले नया लोन भी ले सकता है।
ये भी पढ़ें- Business Idea: 10 से 20 लाख के निवेश में हर महीने होगा लाखों का फायदा
लोन की ब्याज दर कम-
सिग्नेचर लोन को किसी भी जरूरत के लिए लिया जा सकता है। चाहे घर की मरम्मत करानी हो अस्पताल का बिल भरने में पैसे का इस्तेमाल करना हो। यह लोन कभी भी लिया जा सकता है, इस लोन की ब्याज दर कम होती है और इसे चुकाने के लिए बैंक की ओर से अच्छा खासा टाइम भी दिया जाता है।
ये भी पढ़ें- पैसे करें Post office की इन स्कीमों Invest, मिलेगा छप्परफाड़ रिटर्न
 
					 
							 
			 
                                 
                             