दिग्गज कंपनी Meta अपने यूरोपीय यूजर्स से इंस्टाग्राम और फेसबुक के ऐड फ्री प्लान के लिए हर महीने $14 लेना शुरू कर सकती है। ऐड फ्री प्लान का मतलब होता है कि जो लोग इसकी कीमत का भुगतान करेंगे, उन्हें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ऐड नहीं दिखेंगे। भारतीय कीमत के हिसाब से $14 करीब 1,665 रुपए है। जानकारी के मुताबिक, मेटा डेस्कटॉप पर फेसबुक और इंस्टाग्राम की मंथली सदस्यता के लिए यूरोपीय यूजर्स से लगभग 10 यूरो या 10.40 डॉलर चार्ज करने की योजना बना रहा है।
एडिशनल अकाउंट-
इसमें हर एडिशनल अकाउंट के लिए लगभग 6 यूरो जोड़े जाएंगे। इसके अलावा मोबाइल डिवाइस पर प्लान की कीमत 13 यूरो प्रतिमा होगी। क्योंकि Meta इन एप्स भुगतान पर एप्पल और गूगल के एप स्टोर द्वारा लिए जाने वाले कमिशन को शामिल करेगा।
नो ऐड प्लान शुरू करने की योजना-
मेटा का कहना है कि वह आने वाले महीने में यूरोपीय यूजर्स के लिए सब्सक्रिप्शन नो ऐड प्लान शुरू करने की योजना बना रहा है। जिससे यूजर्स को पर्सनलाइज एड्स के साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक्सेस करने या बिना किसी एड के सेवाओं के लिए भुगतान करने का ऑप्शन मिलेगा।
मुफ्त सेवाओं पर विश्वास-
मेटा के प्रवक्ता का कहना है कि कंपनी मुफ्त सेवाओं पर विश्वास करती है, जो पर्सनलाइज़ड ऐड द्वारा सपोर्टेड है। लेकिन वह आवश्यकताओं को समझने के लिए ऑप्शन तलाशने के लिए तैयार है। कंपनी इस प्लान को इसलिए पेश कर रही है, क्योंकि EU ने मेटा को यूजर्स की परमिशन के बिना उन्हें ऐड से टारगेट करने से मना किया है।
ये भी पढ़ें- Google Map ने दिखाया मौत का रास्ता, दो डॉक्टर्स की हुई मौत
भारत के लिए-
अगर कंपनी ऐसा करती है तो मेटा पर कड़ी कार्यवाही की जा सकती है। मेटा के मुताबिक 2023 के पहले 6 महीने के दौरान कंपनी के लगभग 258 मिलियन मासिक फेसबुक यूजर्स और 257 मिलियन इंस्टाग्राम यूजर्स थे। हालांकि मेटा ने भारत के लिए इस तरह की योजना के बारे में कोई पेलान तैयार नहीं किया है।
ये भी पढ़ें- बैंक अकाउंट में जीरो बैलेंस होने पर भी हो जाएगा UPI Payment, यहां जानें तरीका
 
					 
							 
			 
                                 
                             