Bigg Boss 17 के घर में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के लगातार कई झगड़ा शो में देखने को मिल रहे हैं यहां तक की शो में हाल ही में अंकित की प्रेगनेंसी टेस्ट की बात भी कही गई लेकिन अब विकीकी और अंकित का कॉन्ट्रैक्ट उनके गले की हड्डी बना हुआ है इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत दोनों सितारों को कुछ स्पेशल फैसिलिटी दी जा रही है जिसका खुलासा हाल ही में शो में हुआ। स्पेशल फैसेलिटीज का खुलासा होते ही घर में बवाल मच गया, और सभी घर वाले आज बबूला हो गए।
बिग बॉस 17 के आने वाले एपिसोड का प्रोमो दिखाया गया है जिसमें विक्की जैन खुद को शीशे में देखते हुए बाल ठीक करते हैं, इसके बाद सनी तहलका नोटिस करते हैं और उनसे पूछते हैं कि क्या उन्होंने हेयर कटिंग करवाई है। जिसके बाद वह बिग बॉस से शिकायत करते हैं और खुद के बाल भी काटने की बात करते हैं, इसके बाद अरुण महाशेट्टी से इस पर बात करते हैं और धीरे-धीरे यह बात पूरे घर में फेल जाती हैं। यह बात जैसी ही मनारा चोपड़ा तक पहुंचती है मनारा कहती है कि उन्हें भी हेयर कट करवाना है और यह हेयर कलर भी करवाना है। इतना ही नहीं यह सभी बिग बॉस बायेस्ड होने का आरोप लगाते हैं।
यह भी पढ़ें-  Rubina Dilaik ने सफेद लिबास में अप्सरा बन कराया फोटोशूट, यहां देखें
बिग बॉस का फैसला-
इसके बाद बिग बॉस सभी घरवालों को लिविंग एरिया में बुलाते हैं और कहते हैं कि मैंने दो कंटेस्टेंट की दो बातों को माना था और मैंने उनसे यह भी कहा था यह आपके खिलाफ जा सकता है, लेकिन वो नहीं माने और कहा कि वे खुद हैंडल कर लेंगे। बिग बॉस कहते हैं की वह आगे की सुविधाएं बंद कर देते हैं और आगे फैसला घरवालों पर छोड़ देते हैं। यह सुनकर विक्की और अंकित के होश उड़ जाते हैं। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें, विक्की और अंकित जब से घर में आए हैं दोनों के बीच झगड़ा हो रहा है। ऐसे में देखना होगा कि घरवाले क्या फैसला लेते हैं और उसका दोनों पर क्या असर पड़ता है।
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan: डंकी का टीजर देख चौंकी फराह खान, बोल दी ये बड़ी बात
 
					 
							 
			 
                                 
                             