Bigg Boss सीजन 17 का खिताब मुनव्वर फारूकी ने अपने नाम कर लिया है। जी हां, 16 अक्टूबर 2023 से शुरू हुए बिग बॉस 17 शो 28 जनवरी 2024 क रात खत्म हुआ। बीती शाम लगभग 6 बजे से इस शो का फिनाले शुरू हुआ और 12 बजे तक यह शो धूमधाम के साथ खत्म हुआ। इस शो के फिनाले में बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारें भी मौजूद रहे।
अंकिता लोखंडे ने दी शानदार परफॉर्मेंस-
Bigg Boss के फिनाले में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से धीरे-धीरे सभी बाहर होते रहे, इस कड़ी में बिग बॉस के शो में सबसे चर्चित अंकिता लोखंडे को भी चौथे नंबर पर घर से बाहर आना पड़ा। इसके बाद टॉप टू में अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारूकी ही बचे। जिसके बाद बिग बॉस के 17वें सीजन का खिताब मुनव्वर फारूकी ने अपने नाम किया। वहीं टीवी इंडस्ट्री में टीआरपी का किंग माना जाने वाला शो बिग बॉस कलर्स टीवी पर 16 अक्टूबर को शुरू हुआ इसके बाद लगातार इस शो में खलबली मच रही है।  साथ ही इस शो के कंटेस्टेंट्स भी मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरते रहते हैं। मुनव्वर फारूकी और अंकिता लोखंडे की शोहरत में भी बिग बॉस ने चार चांद लगा दिए है। आपकी जानकारी के लिए बात दें, कि अंकिता लोखंडे इस शो में अपने पति विक्की जैन के साथ आई थी, लेकिन विक्की जैन फिनाले से पहले ही घर से बाहर हो गए, इसके बाद फिनाले तक अंकिता लोखंडे मौजूद रही।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17 Finale में अंकिता-विक्की हुए इमोशनल, अभिषेक का दिखा बदला अंदाज, यहां देखें
बिग बॉस का फिनाले चला 6 घंटे तक-
बिग बॉस के अब तक 16 सीजन आ चुके हैं इस बार बिग बॉस का 17वां सीजन था। इस शो के होस्ट सलमान खान ने हर साल की तरह बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के साथ खूब मस्ती की। इसके साथ ही शो में कंटेस्टेंट्स की भी जमकर धूम रही, शो लगातार मीडिया की सुर्खियों में बना रहा। बिग बॉस का 17वां सीजन फिनाले लगातार 6 घंटे चला, जोकि पहली बार हुआ।
यह भी पढ़ें- Ram Mandir के भव्य उद्घाटन से पहले ही Shalin Bhanot ने की मंदिर में सफाई, यहां जानें
 
					 
							 
			 
                                 
                             