Mallikarjun Kharge: कांग्रेस पर प्रधानमंत्री मोदी लगातार अपने वोट बैंक को खुश करने का आरोप लगा रहे हैं, जिसे सीधे तौर पर मुस्लिम वोट बैंक की ओर इशारा माना जा रहा है। कांग्रेस को मुस्लिम समुदाय सालों से वोट देते आ रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी को जवाब देते हुए कहा कि हमारा वोट बैंक तो हर भारतीय है। एक लेटर ट्वीट करते हुए खरगे ने कहा कि प्रिय प्रधानमंत्री जी मैंने आपका पत्र देखा जो अपने सभी एनडीए कैंडिडेट्स को लिखा है। आप हताशा की वजह से ऐसे भाषण का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता है।
Sharing the text of my letter to Shri @narendramodi calling out his repeated lies in the election campaign.
Dear Pradhan Mantri Ji,
I saw the letter written by you to all the NDA candidates about what they need to communicate to the voters.
From the tone and content of the… pic.twitter.com/5zLwndVAro
— Mallikarjun Kharge (@kharge) May 2, 2024
मतदाता इतने बुद्धिमान-
भाषणों में कहे गए झूठ का प्रभाव नहीं पड़ा, अब आप चाहते हैं कि एनडीए उम्मीदवार आपके झूठ को और आगे ले जाएं। उन्होंने कहा कि मतदाता इतने बुद्धिमान है कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जो लिखा है जो गारंटी दी है, वह उसे पढ़ सकते हैं समझ सकते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि पत्र में आपने दावा किया है कि एससी, ओबीसी से आरक्षण छीन लिया जाएगा और हमारे वोट बैंक को दिया जाएगा।
कम वोटिंग से चिंतित-
हमारा वोट बैंक तो हर भारतीय है, उन्होंने कहा कि आपका पत्र देखकर मुझे लगता है कि आप कम वोटिंग से चिंतित है। इसे पता चल रहा है कि लोग आपकी नीतियों को लेकर उत्साहित नहीं है। खड़गे ने नसीहत के अंदाज में लिखा कि बेहतर होगा कि प्रधानमंत्री के रूप में अपनफरत भरे भाषण देने की वजह पिछले 10 साल में किए गए अपने कामकाज के आधार पर वोट मांगे।
ये भी पढ़ें- क्या Pawan Singh को पार्टी से निकाल देगी BJP, केंद्रीय मंत्री ने कहा..
पीएम मोदी ने कहा-
लगातार बहुत सी रैली में पीएम मोदी ने कहा है कि आजकल शाही परिवार के शहजादे पूरे देश में बढ़ चढ़कर कह रहे हैं, कि आपकी संपत्ति का ब्योरा लिया जाएगा, मंगलसूत्र हो कोई और गहना हो कांग्रेस उसे ज़प्त करके अपना वोट बैंक मजबूत करने के लिए उन्हें बांट देगी। वह उसे बांटने के लिए सार्वजनिक घोषणा कर रही है। हालांकि कांग्रेस में ने यह दावा किया है कि उसने अपने मैनिफैस्टो किसी से कुछ भी छीनने की बात नहीं कही है।
ये भी पढ़ें- क्या सेक्स स्कैंडल आरोपी पूर्व पीएम का पोता JDS से होगा सस्पेंड? जेडीएस में मचा घमासान