Pawan Singh: भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री राजकुमार सिंह ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह को पार्टी से निकलने की बात कही है, जिसके चलते राजनीतिक पारा गर्म हो चुका है, उन्होंने कहा कि अगर पवन सिंह काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं, तो वह राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्राट चौधरी और बिहार प्रभारी विनोद तावडे से अनुरोध करेंगे, कि उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाए। आपकी जानकारी के लिए बता दें की जगदीशपुर के टाउन हॉल में मंगलवार को राजग कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे, जिस वक्त उन्होंने कहा कि यह चुनाव आरके सिंह या उपेंद्र कुशवाहा का नहीं है।
हार या जीत सबका प्रभाव बराबर-
बल्कि प्रधानमंत्री का चुनाव है और हम लोगों में से कोई भी हारे या जीते दोनो का प्रभाव बराबर पड़ने वाला है। इस समय पूरी एनडीए गठबंधन एक जूट है, आरके सिंह का कहना है कि वह उपेंद्र कुशवाहा के क्षेत्र में हो जाएंगे और वह भी हमारे क्षेत्र में आएंगे। राजग गठबंधन में हर कोई एक दूसरे के लिए जो संभव है वह कर रहा है। वह भी काराकाट में एनडीए को जीत दिलाने के लिए की जान लगा देंगे।
कार्यकर्ताओं से सवाल किया-
उन्होंने कार्यकर्ताओं से यह सवाल किया है कि क्या जात के नाम पर वोट और भ्रष्टाचार करने वालों को वोट देंगे। वोट वैसे लोगों को दीजिए, जो ईमानदार है। तभी ईमानदारी से काम होगा, कार्यकर्ताओं का से कहा कि प्रण लीजिए कि हम भ्रष्ट लोगों को वोट नहीं देंगे। कार्यकर्ताओं ने सहमति जताते हुए नारे भी लगाए। केंद्रीय मंत्री का कहना है कि जहां से मुझे वोट नहीं मिला था, वहां भी मैंने विकास किया है।
ये भी पढ़ें- क्या सेक्स स्कैंडल आरोपी पूर्व पीएम का पोता JDS से होगा सस्पेंड? जेडीएस में मचा घमासान
पवन सिंह-
क्योंकि मैं सभी के लिए सांसद हूं और उन्होंने कहा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेता है और उनके जैसा नेता अभी कहीं नहीं है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की पवन सिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद से बीजेपी ने उन्हें आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में उतारा था। टिकट मिलने की खुशी जताने के बाद अगले ही दिन उन्होंने चुनाव लड़ने से ही इनकार कर दिया। जिसके बाद ना तो उन्होंने पार्टी छोड़ी और ना ही पार्टी ने उन्हें निष्काषित किया, ऐसे में तकनीकी रूप से वह पार्टी में बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें- Swiggy को एक आइसक्रीम के चुकाने पड़े 5,000 रुपए, कस्टमर ने कोर्ट में..