महाराष्ट्र के तीसरे चरण का चुनाव शुरू हो चुका है और इसी से बीच एक डरा देने वाली घटना सामने आई है। हेलीकॉप्टर क्रैश में उद्व ठाकरे बाल बाल बच गए। शिवसेना की नेता सुषमा अंधारे को लेने पहुंचा हेलीकॉप्टर लैंडिंग के वक्त क्रैश हो गया। सुषमा अंधारे को इसी हेलीकॉप्टर में सवार होकर दूसरे स्थान पर के लिए रवाना होना था। शिवसेना यूपीटी नेता ने हेलीकॉप्टर के लैडिंग के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इस घटना की जानकारी दी है।
फायर ब्रांड नेताओं में से एक-
सुषमा अंधारे की गिनती शिवसेना के फायर ब्रांड नेताओं में होती है। जानकारी के मुताबिक, सुषमा अंधारे की रायगढ़ में महाड में सभा थी। सुषमा अंधारे को वह हेलीकॉप्टर एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाना था। इसके लिए उन्हें हेलीकॉप्टर लेने पहुंचा था। इस घटना के होने के बाद सुषमा अंधारे को फिर महाड में ही रुकना पड़ा।
कैसे हुआ हादसा-
इस हादसे के कारण की बात की जाए तो हेलीकॉप्टर को जैसे ही लैंड कराने की कोशिश गई, उसका हिस्सा झुक गया, जिसके कारण हेलीकॉप्टर ने अपना संतुलन को दिया और क्रैश हो गया। जैसे ही हेलिकॉप्टर का एक हिस्सा झुका तुरंत पायलट ने छलांग लगा दी। इस हादसे में पायलट को चोटें आई हैं।
ये भी पढ़ें- 210 रुपए का पेट्रोल भरवाकर एक किसान ने जीती कार, जानें कैसे बने विजेता
लाइव रिकॉर्डिंग-
इस वीडियो की लाइव रिकॉर्डिंग की गई है, रायगढ़ में तीसरे चरण के 7 मई को वोट डाले जाएंगे। सुषमा अंधारे पार्टी के उम्मीदवार अनंत गीत के समर्थन में सभा करने के पहुंची थी। इसी दौरान यह घटना घटी, घटना के बाद हेलीकॉप्टर की लैंडिंग में जांच की जा रही है। महाराष्ट्र में चुनाव लड़ रही सुषमा अंधारे महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की पुरानी सहयोगी हैं। वह शिवसेना की 2022 दशहरा सभा के बाद से सुर्खियों में आई थी, सभा में उन्होंने आक्रामक अंदाज में भाषण दिया था।
ये भी पढ़ें- Mallikarjun Kharge ने लिखा पीएम मोदी को लेटर, कहा हमारा वोट बैंक हर भारतीय..