इन दिनों पाकिस्तान के कब्जे वाले POK में उथल-पुथल मची हुई है, पाकिस्तानी सुरक्षा बल और सरकार के खिलाफ आम आदमी का गुस्सा नजर आ रहा है। सभी लोग विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं। मीरपुर में दुकान, कॉलेज और बाजार सभी को बंद कर दिया गया है। दरअसल महंगाई की वजह से जनता ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पाकिस्तान के सहवाज़ शरीफ सरकार ने भीड़ को रोकने की कोशिश की और गोलियां चलानी पड़ी।
महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन-
इस दौरान कम से कम दो नागरिकों की जान चली गई, वहीं एक पुलिस अधिकारी की भी मौके पर मौत हो चुकी है। उसके बाद से पीओके में तनाव बढता ही जा रहा है। आगामी एक्शन कमेटी ने शुक्रवार को POK में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया। मुजफ्फराबाद में 20 मई तक बंद का आवाहन किया गया। एएसी की कोशिश थी कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन हो।
आंसू गैस के गोले-
यह प्रदर्शन हाईटेक, बिजली के बल और महंगाई में हो रही बढ़ोतरी को लेकर किया गया है। इस सब के बीच पुलिस ने भीड़ पर आंसू गैस के गोले भी छोड़ दिए। मस्जिद और घरों में भी आंसू गैस के गोले छोड़े गए। सेहंसा, मीरपुर, रावलकोट, हट्टियन और तत्तापानी के लोग सड़क पर उतर गए। पुलिस ने सड़क पर बैरिकेड लगा दिए।
ये भी पढ़ें- इस देश में शादी में एक से ज्यादा डिश बनाने पर होगी सख्त कार्यवाही, समारोह के लिए नियम..
नेताओं को गिरफ्तार-
उसके बाद अधिकारी और पुलिस के बीच भी झड़प हो गई, शनिवार को कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया। इस सब के बाद पाक की सरकार ने धारा 144 लागू कर दी और शनिवार को पीओके में हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया। आप इस वीडियो और तस्वीर में साफ देख सकते हैं कि लोगों पर लाठी चार्ज किया गया। दर्जनों प्रदर्शनकारी और पुलिस का कहना है कि पाकिस्तानी पुलिस लोगों पर गोली चल रही है, उस सड़क पर कम से कम दो से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- हजारों करोड़ रुपए लगा 9 साल में बना पुल, जो कहीं नहीं जाता, दुनिया बना रही है मजाक