Mamata Banerjee: हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्वी मेदिनीपुर के तामलुक लोकसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार के दौरान जनता को संबोधित करते हुए, 2021 के नंदीग्राम विधानसभा चुनाव की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि, मैं घटना नहीं भूली। भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव जीतने के लिए बहुत से हथकंडे अपनाए हैं। डीएम से लेकर एसपी तक बहुत से अधिकारियों के तबादले हुए, लेकिन ध्यान रहे कि भाजपा हमेशा अस्तित्व में नहीं रहेगी। “मैं इसका बदला लेकर रहूंगी”, आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि चुनाव के परिणाम को चैलेंज करते हुए ममता बनर्जी ने कोलकाता हाई कोर्ट में जो की थी, वह अपील अभी भी चल रही है।
“मैं इसका बदला जरूर लूंगी”-
ममता का कहना है कि विधानसभा चुनाव के दौरान नंदीग्राम की घटना तो मैंने आप लोगों को पहले ही बताई है। मेरे साथ चीटिंग और बेईमानी की गई थी, मेरे वोट लूट लिए गए थे। चुनाव से पहले डीएम और एसपी को बदल दिया गया था। गिनती के दौरान लोड मशीन पर उसके नतीजे बदल दिए गए थे। मैं आज तक उसे घटना को नहीं भूली हूं, आज नहीं तो कल मैं इसका बदला जरूर लूंगी। हमेशा भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं रहेगी ना।
क्या था मामला-
ध्यान देने वाली बात है कि 2021 में पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में विधानसभा चुनाव के परिणाम रात को घोषित किए गए थे। उस समया मैदान में भाजपा के अधिकार और टीएमसी नेता और प्रमुख मुख्यमंत्री ममता बनर्जी थे। इस चुनाव में वीआईपी सीट पर भाजपा नेता को विजय घोषित कर दिया। दरअसल बताया जाता है कि ममता बनर्जी आगे चल रही थी। लेकिन शाम को परिणाम घोषित करते समय भाजपा के उम्मीदवार को 100 वोटों से विजयी घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें- ज्यादा बच्चे और घुसपैठियों वाले बयान पर पीएम मोदी ने दी सफाई, कहा मैं हिंदू-मुसलिम नहीं…
नंदीग्राम में हिंसा भड़की थी-
इसके बाद से ही नंदीग्राम में हिंसा भड़की और इस घटना में 14 लोगों के मरने की खबर आई थी। तामलुक में चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी ने भाजपा पर लोड शेडिंग के जरिए परिणाम को बदलने का आरोप लगाया। इस दौरान वह अपने उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार कर रही हैं। जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी को चंदा ना दें, हम जितना हो सकता है जनता के लिए करेंगे, हमें बीजेपी की तरह विज्ञापन नहीं करना है।
ये भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल की पिटाई से लेकर राज्यसभा सीट छिनने और बीजेपी ज्वाईन करने तक क्या है पूरा मामला जानें…