आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में शुक्रवार को दिल्ली सीएम हाउस से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्वाति मालिवाल की वहां मौजूद लोगों बहस से सुना को जा सकता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो स्वाति मालिवाल को साफ कहते हुए सुना जा सकता है कि वह पुलिस को बुला रही हैं जब तक पुलिस नहीं आती वह नहीं जाएंगी, वीडियो जारी होने के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए स्वाति मालीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया और इस वीडियो का विरोध जताया और इसे पूरी तरह से एडिटेड बताया है।
स्वाति मालीवाल ने पोस्ट में लिखा-
स्वाति मालिवाल ने इस वीडियो को लेकर अपने पोस्ट पर लिखा कि, इस बार भी हर बार की तरह इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिश करनी शुरू दी है। अपने लोगों से ट्वीट्स करवा कर, बिना संदर्भ की वीडियो चलाकर, इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देकर ख़ुद को बचा लेगा। किसी को पीटते हुए कोई भला वीडियो बनाता है, जब घर के अंदर की और कमरे की सीसीटीवी फ़ुटेज की जांच होगी तब सच सबके सामने आ जाएगा, जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है, एक ना एक दिन दुनिया के सामने सब की सच्चाई आएगी।
हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।
अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV…
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 17, 2024
राजनीतिक हिटमैन-
स्वाति मालीवाल द्वारा इस वीडियो के संदर्भ में किए गए पोस्ट से अटकलें लगाई जा रही है कि स्वाति मालीवाल ने अपने पोस्ट में जिस हिटमैन की बात कही है वह अरविंद केजरीवाल हैं। हालांकि उन्होंने इसमें किसी का भी नाम नहीं लिया है। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि स्वाति मालीवाल ने अपने पोस्ट में केजरीवाल की ओर इशारा किया है।
मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी-
स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी के मामले में सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, वह वीडियो मुख्यमंत्री आवास के अंदर का बताया जा रहा है। हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की गई है। वीडियो में दिख रहा है कि स्वाति मालीवाल एक हॉल के अंदर बैठी हुई है, जहां पर सुरक्षा कर्मी उन्हें बाहर जाने के लिए कह रहे हैं, मालीवाल गुस्से में कहती हैं कि उन्होंने दिल्ली पुलिस को फोन किया है।
ये भी पढ़ें- विभव कुमार का स्वाति मालीवाल केस में बचना मुश्किल, जानें किन धाराओं के तहत मामला हुआ दर्ज
शिकायत में दावा-
पुलिस आने के बाद वह यहां से चली जाएंगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि 13 मई को मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति मालीवाल केजरीवाल से मिलने गई थी। उन्होंने शिकायत में यह दावा किया है कि वह ड्राइंग रूम में इंतजार कर रही थीं, तभी मुख्यमंत्री के पीए विभव कुमार ने उनके साथ बदसलूकी की थी। इस मामले में उन्होंने कल पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करवाया था, जिसमें उन्होंने बताया की उन्हें बेरहमी से पीटा गया था। इसके साथ ही एक वीडियो में देखा जा सकता है कि स्वाति को काफी चोटें आईं है और वह सही से चल भी नहीं पा रही। इस वीडियो में वह पुलिस के साथ सीढियों से उतरती हुई नज़र आ रही हैं।
ये भी पढ़ें- Mamata Banerjee ने किससे और क्यों कही बदला लेने की बात, कहा मैं आज नहीं तो कल बदला…