Kanguva: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार सूर्या की फिल्म कंगुवा का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, अपनी मेकिंग और स्टार कास्ट को लेकर यह फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को मेकर्स इस साल दिवाली पर रिलीज किए जाने के बारे में सोच रहे हैं। साल 2022 में इस फिल्म की शूटिंग को शुरू की गई थी। अभी फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम तेजी से हो रहा है। बताया जा रहा है कि कंगूवा के पोस्ट प्रोडक्शन में का आखिरी हिस्सा अभी बचा हुआ है।
फिल्म की नई रिलीज डेट-
शुरुआत में मेर्क्स ने बताया था कि इस साल गर्मी के मौसम में फिल्म को सिनेमाघर में रिलीज किया जाएगा। लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन का काम टल जाने की वजह से फिल्म की रिलीज डेट में देरी हो चुकी है। लेकिन फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा अभी बाकी है। मेर्क्स फिल्म को दिवाली के आसपास रिलीज करने के बारे में सोच रहे हैं।
फिल्म के ट्रेलर का इंतजार-
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के वीएफएस और 3D पर इस समय काम चल रहा है और अगस्त महीने में यह काम पूरा हो सकता है। फिल्म के पोस्टर में एक्टर सूर्य का लुक फैंस को काफी एक्साइटेड कर रहा है। वहीं इस फिल्म के टीजर ने फैंस की बेसब्री को और ज्यादा बढ़ा दिया। अब फैंस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। सूर्य के फैंस को फिल्म से काफी उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- Salman Khan के पर फायरिंग मामले में गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस स्टेशन में की आत्महत्या, डॉक्टर ने..
फिल्म की कहानी-
ऐसा कहा जा रहा है की कहानी प्रेजेंट और पास्ट दोनों को साथ लेकर चलने वाली है। इस फिल्म के पोस्टर में भी सूर्य के दो लुक नजर आए हैं। सूर्य की आने वाली फिल्म कंगूवा में बहुत से सितारे एक साथ दिखने वाले हैं। इस फिल्म में एक्टर सूर्य के अलावा बॉबी देओल, दिशा पटानी, डीओपी नटराज मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वहीं फिल्म में केएस रवि कुमार, जगपति बाबू, रेडिन किंग्सले, योगी बाबू और अन्य महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे।
ये भी पढ़ें- ED ने Elvish Yadav पर लगाया मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप, जल्द होगी पूछताछ, जानें पूरा मामला
