Google: हाल ही में गूगल ने एक नई टेक्नोलॉजी को पेश किया है, जिससे फोन चोरी करने वालों के लिए बहुत ही मुश्किल होने वाली है। दरअसल गूगल की इस नई टेक्नोलॉजी से फोन किसी अंजान के छूते ही खुद ब खुद लॉक हो जाएगा। इसके तुरंत बाद फोन तभी खुलेगा, जब फोन का ओनर पासवर्ड डालेगा। गूगल का यह नया फीचर एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद होने वाला है। गूगल अपने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में नए फीचर को जोड़ रहा है।
एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर-
जिसे एंड्रायड 15 में अपडेट के साथ रोल आउट किया जाएगा, ऐसे में अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर हैं, तो आपका डिवाइस काफी सीक्योर बन जाएगा। क्योंकि एंड्रॉयड 15 अपडेट नए के साथ पुरानी डिवाइस में भी दिया जाएगा, इस समय आईफोन को ज्यादा सुरक्षित माना जाता है, लेकिन एंड्रॉयड 15 के रोल आउट होने के बाद से ही एंड्रॉयड स्मार्टफोन आईफोन को जोरदार टक्कर देने वाला है।
लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 वर्ज़न-
रिपोर्ट्स में कहा गया है की लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 वर्जन फोन को चोरी या फिर खो जाने से बचाता है। इसके साथ ही डाटा सेफ्टी को भी इंप्रूव करेगा, अपकमिंग वर्जन में गूगल एआई का इस्तेमाल कर रहा है, जिसमें फोन के चोरी होने पर सेंसर एक्टिव हो जाता है और आपका फोन ऑटोमेटेकली लॉक हो जाता है। दरअसल फोन में मौजूद सेंसर आपके स्मार्टफोन के पैटर्न को ट्रैक करेंगे। अगर चोर या फिर कोई अनजान व्यक्ति आपके फोन को इस्तेमाल करता है तो फोन उसके इस्तेमाल करने के पैटर्न में बदलाव देखेगा।
ये भी पढ़ें- बदल गया ट्विटर का डॉमेन, अब Twitter.com से नहीं इस नाम से खुलेगा एक्स
खुद-ब-खुद लॉक-
जिसके बाद आपका फोन खुद-ब-खुद लॉक हो जाएगा., इसके अलावा फोन में फाइंड माय डिवाइस को भी बंद नहीं किया जा सकेगा। इसके लिए पिन या फिंगरप्रिंट की जरूरत पड़ेगी, नए एंड्राइड अपडेट 10 और उससे ऊपर के सभी स्मार्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन में रोल आउट किया जाएगा। मतलब करीब 5 साल पुराने एंड्राइड मोबाइल में भी इस नए फीचर का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके साथ ही गूगल प्ले सर्विसेज के लिए भी सेफ्टी अपडेट दिए जाएंगे। इसके बाद से कोई भी अनजान पासवर्ड को रीसेट नहीं हो पाएगा।
ये भी पढ़ें- मात्र 8,999 रुपए में घर ले जा सकते हैं 32 इंच का ये स्मार्ट टीवी, यहां मिल रहा है ज़बरदस्त ऑफर