Dhruv Rathee: इस समय हैशटैग ध्रुव राठी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रेंड कर रहा है। इसके पीछे का कारण ध्रुव राठी का एक कमेंट है, जिसे देखने के बाद सभी हैरान हैं और सोशल मीडिया पर इस समय इसी की चर्चा हो रही। अब आप सोच रहे होंगे की आखिर ऐसा क्यों, आखिर एक कमेंट के चलते कोई क्यों ट्रेंड कर रहा है, लेकिन पूरी बात जानने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे।
Dhruv Rathee ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर-
दरअसल काफी समय से ध्रुव राठी बीजेपी के विरोध में लगातार वीडियो बना रहे हैं, जिसलके चलते वह आए दिन चर्चा में बने रहते हैं। इसी बीच अब वह फिर से ट्रेंड कर रहे हैं। दरअसल बात यह है कि पीएम मोदी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि “जिसने खाया है उससे निकालुंगा और जिसका खाया है उसे लौटा दूगां।”
कमेंट में क्या लिखा-
इसी वीडियो के कमेंट सेक्शन में जाकर ध्रुव राठी ने लिखा कि “यानी आप हलाल बफेलो बीफ कंपनी का चंदा लौटाने वाले हैं? जिन कंपनी की दवाई ड्रग टेस्ट में फेल हो रही थी, उनसे लिया चंदा लौटाने वाले हैं? सही है इस तरह का पैसा लौटा ही देना चाहिए।” ध्रुव राठी के इस कमनेंट ने सभी को हैरान कर दिया है। इसके बाद से ही हैशटैग ध्रुव राठी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
ये भी पढ़ें- वकील क्यों नहीं पहनना चाहते काला कोट, क्या मिलेगा छुटकारा? सुप्रीम कोट में..

बीजेपी का विरोध-
ध्यान देने वाली बात यह है कि कुछ समय से ध्रुव राठी बीजेपी का विरोध कर रहे हैं, इसके साथ ही उन्होंने लगातार सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज़ भी शेयर कर रहे हैं, जिसमें वह लगातार दावा कर रहे हैं कि बीजेपी ने बीफ कंपनियों से भी चंदा लिया है। इसके अलावा भी बीजेपी को लेकर वह बहुत से दावे कर रहे हैं। ध्रुव राठी एक फेमस यूट्यूबर हैं जिसे मिलियंस में लोग फोलो करते हैं, ध्रुव राठी का जन्म हरियाणा में हुआ है।
ये भी पढ़ें- बिहार में Rahul Gandhi की रैली में टूटकर गिरा मंच, लेकिन राहुल गांधी ने…