Amul Milk: लोकसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं और चुनाव के खत्म होते ही महंगाई की मार फिर से शुरू हो चुकी है। गुजरात में लिंक मार्केट फेडरेशन में अमूल दूध की कीमतों पर प्रति लीटर 2 रुपए तक बढ़ा दिए गए हैं। अमूल मिल्क पर बड़ी कीमतें सोमवार सुबह 3 जून से लागू हो जाएगी। सीएमएस ने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल ताजा में 2 रुपए का इजाफा किया जा रहा है।
Amul Milk की कीमत में बढ़ोतरी-
अमूल नना पाउच को छोड़कर सभी दूध के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन नई कीमतों के मुताबिक, अब अमूल गोल्ड के 500ml की कीमत 32 से 33 रुपए हो गई है। वहीं अमूल ताजा की कीमत 26 से 27 रुपए 500ml तक बढ़ गई है।
Amul Milk की नई कीमत-
अमूल शक्ति की कीमत 500 मिलीलीटर 29 रुपए से बढ़कर 30 रुपए हो गई है। अब आपको 1 लीटर दूध के लिए 66 रुपए की कीमत चुकानी पड़ेगी। अभी तक इसकी कीमत 64 रुपए हुआ करती थी। दूध रोज इस्तेमाल की जाने वाली चीज है।इसके दाम बढ़ने से गरीब आदमी की जेब पर बहुत असर पड़ता है।
दूध का रोजाना इस्तेमाल-
सभी के घरों में दूध का रोजाना इस्तेमाल होता है, जिसके चलते उसकी कीमत बढ़ने से लोगों के बजट पर असर पड़ेगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि लोकसभा चुनाव के दौरान कई चीजें सस्ती दी जाती है। लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म हो जाते हैं तो फिर से महंगाई बढ़ जाती है।
ये भी पढ़ें- ये कंपनी कर रही है सिर्फ 123 दिन में मनचाहा घर बनाने का वादा, नई टेक्नोलॉजी…
सब कुछ महंगा-
जिसका असर आम जनजीवन पर काफी पड़ता है। खाने पीने की चीजों की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। जिसके चलते एक आम आदमी के लिए घर का खर्चा चलाना भी मुश्किल हो चुका है। सब्जी से लेकर दाल आटा तक सब कुछ महंगा हो चुका है। जिससे आम आदमी की जिंदगी पर काफी बुरा असर पड़ता है।
ये भी पढ़ें- फ्री में मिलता है ATM Card पर इंश्योरेंस, यहां जानें क्लेम करने के नियम और प्रोसेस