Google AI: आज के इस समय में लोग AI का बहुत ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों तरीके से किया जा रहा है। एआई ने अचानक से ही सभी की जिंदगी में अपनी जगह बना ली है। स्कूल कॉलेज में भी एआई की पढ़ाई पर जोर दिया जा रहा है। इसके अलावा बच्चों के सीखने के लिए बहुत से कोर्स भी शुरू किया जा रहे हैं। ऐसे में गूगल का फ्री एआई कोर्स विद सर्टिफिकेट भी काफी डिमांड में है। आने वाला समय आर्टिकल इटेंलिजेंस और मशीन लर्निंग का होने वाला है।
Google AI फ्री कोर्स-
इस कोर्स के एडवांस लेवल के लिए आपको फीस जमा करनी होगी। लेकिन शुरुआती लेवल वाले कोर्स के लिए आपको किसी तरह की फीस देने की ज़रुरत नहीं है। इसके बाद आप इसका सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस सर्टिफिकेट का इस्तेमाल आगे आप अपने करियर में कर सकते हैं।
Google AI फ्री कोर्स 5 मॉड्यूल में-
गूगल का यह फ्री कोर्स 5 मॉड्यूल में मौजूद है, गूगल का यह कोर्स ज्वाइन करने के लिए आपके पास पूरी जानकारी या कोई डिग्री होनी जरूरी नहीं है। आप अपने टाइम के हिसाब से इसे 10 घंटे में पूरा कर सकते हैं, यह कोर्स क्या है आईए जानते हैं-
क्या सीखने को मिलेगा-
इस कोर्स में आपको आइडिया और कंटेंट डेवलपमेंट करने के लिए गूगल जेनरेटिव एआई टूल्स की मदद मिलती है। आप बेहतर निर्णय ले सकते हो, रोजाना के कामों की स्पीड को बढ़ा सकते हैं। इस कोर्स में एआई को स्पष्ट में निर्देश कैसे देते हैं, यह भी लिखना सिखाया जाता है। इससे आप समरी लिखने की टेक्निक सीखेंगे और टैगलाइन भी क्रिएट कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें- Google लाया कमाल की टेक्नॉलोजी, किसी अनजान के छूते ही फोन खुद हो जाएगा लॉक, चोर..
इसके अलावा जिम्मेदारी के साथ इसका इस्तेमाल करना भी कोर्स के सिलेबस में शामिल किया गया है। एआई के क्षेत्र में लगातार बदलाव आ रहा है और उसके साथ ही अप टू डेट रहना के लिए स्ट्रेटजी बनाना सिखाया जाता है। गूगल फ्री एआई कोर्स में 5 मॉड्यूल है। इसे Coursera के साथ लिंक कर दिया जाता है, आप इसके डायरेक्ट लिंक (https://www.coursera.org/google-learn/ai-essentials.) पर एक्सेस कर सकते हैं।
पांच मॉड्यल और समय-
गूगल के इस एआई कोर्स के पांच मॉड्यल है, जिसमें से पहले नंबर पर इंट्रोडक्शन टू एआई आता है, इसका समय 1 घंटे का है, वहीं अगले मॉड्यूल में का नाम मैक्सिमाइज प्रोडक्टिविटी विद एआई टूल है, इसे पूरा करने में आपको 2 घंटे का समय लगेगा, इसके बाद डिस्कवर्ड द आर्ट ऑफ़ प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग है, जिसमें 2 घंटे के समय लगता है। वही एआई रिस्पांसिब्ली में एक घंटा लगता है, अगले मॉड्यूल का नाम स्टे अहेड ऑफ़ द एआई कर्व है जो 2 घंटे का है।
ये भी पढ़ें- लोगों के AC में क्यों लग रही है आग? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती, यहां जानें कारण