Modi 3.o: रविवार की शाम राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले हैं और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समारोह में विपक्ष के नेता के तौर पर शपथ में शामिल होने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि ब्लॉक के अन्य सहयोगी दलों के साथ बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया है।पीएम मोदी रविवार 7:15 बजे तीसरी बार लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं।
Congress President Mallikarjun Kharge to attend oath taking ceremony of Narendra Modi
Read @ANI Story | https://t.co/8q39N0rmun#Kharge #PMOathtaking #NarendraModi #Congress #INDIAbloc pic.twitter.com/6T3tomnmfz
— ANI Digital (@ani_digital) June 9, 2024
पड़ोसी देशों के कई नेता शामिल (Modi 3.o)-
सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि उनके साथ मंत्री परिषद के कुछ अन्य सदस्य भी शपथ लेने वाले हैं। वहीं भारत के पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के कई नेता शामिल होंगे। श्रीलंका के राष्ट्रपति विक्रम सिंह के उपराष्ट्रपति अहमद आसिफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना समेत कई देशों के प्रधानमंत्री इस शपथ समारोह में शामिल होने वाले हैं। इस समारोह के लिए राष्ट्रपति की ओर से रात्रि भोज का आयोजन किया गया है।
धारा 144 (Modi 3.o)-
इसके अलावा शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है और धारा 144 भी लागू कर दी गई है। राष्ट्रीय भवन राष्ट्रपति भवन के आसपास के सड़कों के मार्ग पर प्रतिबंध लगाने की एडवाइजरी भी जारी कर दी है। इसके मुताबिक रविवार को दोपहर 2:00 से रात 11:00 बजे तक संसद मार्ग, नॉर्थ एवेन्यू रोड, कुशक रोड, साउथ वेन्यू रोड, राजाजी मार्ग, कृष्ण मेनन मार्ग और ताल कटोरा रोड बंद रहेंगे। सिर्फ पैदल चलने वालों को ही आवाजाही की अनुमति दी जाएगी।
एडवाइजरी-
इसके साथ ही एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि रकाबगंज रोड, इम्तियाज़ खान मार्ग, रफी अहमद मार्ग और तालकटोरा रोड आदि पर किसी भी वाहन को रुकने या पार करने की अनुमति नहीं है। इसके साथ पुलिस की ओर से ये चेतावनी जारी की गई है कि इन सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों को टो कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- नई कैबिनेट में कौन-कौन होगा शामिल? कितने मंत्री पीएम मोदी के साथ लेंगे शपथ
नियम का उल्लंघन-
इसके साथ ही नियम का उल्लंघन करने वाले पर कानूनी निर्देशों की अवमानना करने का मुकदमा भी होगा। यातायात को रेल भवन, पटेल चौक गोल चक्कर, गुरुद्वारा रुकाबगंज गोल चक्कर, आरएमएल गोल चक्कर और जीपीओ गोल चक्कर से डायवर्ट किया जाएगा। इसके अलावा एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि जो लोग रेलवे स्टेशन आईएसबीटी एयरपोर्ट की ओर जा रहे हैं, उन्हें पर्याप्त समय के साथ अपनी यात्रा को शुरू करना चाहिए।
ये भी पढ़ें- Jayant Chaudhary की केंद्रीय मंत्रीमंडल में जगह हुई पक्की, शपथ ग्रहण के लिए आया बुलावा