बिग बॉस16 के Winner MC Stan इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं, MC Stan के नाम के साथ काफ़ी सारे विवाद भी जुड़े हुए हैं, इसी बीच अब्दू रोज़िक और Stan के बीच का झगड़ा भी बढ़ता जा रहा है। ताजिकिस्तान के सिंगर ने Stan पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं इस विवाद पर Stanअपनी चुप्पी बनाए हुए हैं, लेकिन इसी बीच Mc stan का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फ़ैन्स के भी होश उड़ गए हैं, इस वीडियो में स्टैंड अपने ही फैंस के साथ बुरी तरह से मारपीट करते हुए दिख रहे हैं। इस वीडिये के सामने आने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह से कंट्रोल भी किया जा रहा है।
View this post on Instagram
क्या है पूरा मामला-
दरअसल बात ये है किMC stan इन दिनों इंडिया टूअर पर हैं जिसमें वो अलग-अलग शहरों में जाकर Concert कर रहे हैं। इसी बीच Stan का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद सभी के होंश उड़ गए हैं, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि Stanअपने बॉडीगार्ड के बीच कॉन्सर्ट में एंट्री लेते हैं तभी Stan को फ़ैन्स घेर लेते हैं और उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करते हैं। लेकिन इस मौक़े पर Stan भड़क जाते हैं और सब पर चिल्लाने लगते हैं। इतना ही नहीं स्टेन वहां मौजूद लोगों से हाथापाई भी करने के लिए आगे बढ़ते हैं, लेकिन उनकी टीम के लोग उन्हें रोक लेते हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने Stan की औक़ात की भी बात कही है।
गौर फरमाएं- Taapsee Pannu ने बोल्ड लुक के साथ पहना मां लक्ष्मी का हार, ट्रोलर्स की हुई शिकार
Abdu और Stan के बीच विवाद-
जानकारी के लिए बता दें कि Mc stan का नाम Abdu Rozik भी मीडिया में बार-बार लेते दिख रहे हैं। अब्दू की तरफ़ से सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया गया है, जिसमें MC Stan पर उन्होंने आरोप लगाए हैं, अब्दु की टीम की तरफ से कहा गया कि कभी भी Stan ने उनसे कांटेक्ट करने की कोशिश नहीं की। इतना ही नहीं अब्दू को स्टैंड के मैनेजर ने Concert से भी बाहर निकलवाया है और उनकी कार को तोड़ने की बात भी की है।
यहां भी गौर फरमाएं- Diljit Dosanjh पर कंगना रनौत ने साधा निशाना, कहा अगला नंबर तुम्हारा