Sonakshi Sinha: 23 जून को मुंबई में सोनाक्षी सिन्हा और उनके बॉयफ्रेंड अभिनेता ज़हीर इकबाल की शादी होने वाली है। हालांकि इस कपल ने अपने अफेयर को लोगों से छुपा कर रखा। लेकिन उन्हें लगातार बाहर घूमते और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से उनके रिश्तेदारों को यह हिंट मिल गई। इस महीने की शुरुआत में ही जहिर ने सोनाक्षी के जन्मदिन पर उनके साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी। जिसका टाइटल था, “हैप्पी बर्थडे सोनज़्ज़।”
मेहमानों की लिस्ट (Sonakshi Sinha)-
रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की शादी की तैयारियां जोरों से की जा रही हैं। मेहमानों की लिस्ट में करीबी दोस्त, परिवार और हीरा मंडी की पूरी कास्ट भी शामिल है। अब बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि आखिरकार ज़हीर इकबाल कौन है इसके अलावा उनका सलमान खान से भी कोई कनेक्शन है आईए इसके बारे में जानते हैं।
कौन हैं ज़हुर इकबाल (Sonakshi Sinha)-
10 दिसंबर 1988 को ज़हिर इकबाल का जन्म हुआ था, इनका पूरा नाम ज़हीर इकबाल रतनसी है, जिन्होंने मुंबई स्कूल से अपनी शिक्षा पूरी की, जहां रणबीर कपूर उनके सीनियर स्टूडेंट थे। जोहरी परिवार से ताल्लुक रखने वाले उनके पिता इकबाल रतनसी जोहरी और व्यापारी दोनों हैं। उनका परिवार सलमान खान के बहुत करीब है।
ज़हिर की फैमिलि-
ज़हिर की मां एक हाउसवाइफ हैं और उनकी बहन एक सेलिब्रिटी स्टाइलिश हैं और उनका छोटा भाई कंप्यूटर इंजीनियर है। जहीर ने साल 2019 में सलमान खान द्वारा बनाई रोमांटिक ड्रामा नोटबुक से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्हें दिवगंत एक्ट्रेस नूतन की पोती के साथ कास्ट किया गया था।
ये भी पढ़ें- Salman Khan के खिलाफ लॉरेंस बिश्नोई ने रची एक और साजिश, हरियाणा से एक…
सलमान खान ने मिलवाया-
ऐसा कहा जाता है कि ज़हीर ने अपने फ़िल्मी करियर के लिए खुद को तैयार करने और खुद को ट्रेन करने में लंबा समय बिताया। ज़हीर और सोनाक्षी सिन्हा को सलमान खान ने मिलवाया था। तभी उनकी दोस्ती एक रोमांटिक रिश्ते में बदल गई और अब उन्हें अक्सर साथ देखा जाता है। यह जोड़ी सतराम रामानी द्वारा निर्देशित फिल्म डबल एक्सेल में नजर आई थी।
ये भी पढ़ें- जानें कौन है वो सीआईएसएफ जवान जिसने कंगना रनौत को मारा थप्पड़