Self Service Bag Drop: दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने नई दिल्ली एयरपोर्ट पर अपने अपनी नई सेवा क्विक ड्रॉप को शुरू किया है, एयरपोर्ट कंपनी ने बयान कहा कि यह एयरपोर्ट इस तकनीक को लागू करने वाला भारत का पहला और टोरंटो के बाद दुनिया का दूसरा एयरपोर्ट बन जाएगा। बयान के मुताबिक, यह सेवा वर्तमान में एयर इंडिया, इंडियन एक्सप्रेस या इंडिगो के पास उपलब्ध है।
निर्बाध चेकिंग का अनुभव-
जीएमआर एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की सहायक कंपनी DIALका कहना है कि एयरपोर्ट में 50 सेल्फ सर्विस बैग ड्रॉप इकाइयां स्थापित की है, जो कि अब टर्मिनल एक और तीन में चालू है। इससे कुशल और निर्बाध चेकिंग का अनुभव मिलता है। बयान में कहा गया कि क्विक ड्रॉप टेक्निक से बोर्डिंग पास या बायोमेट्रिक का वेरिफिकेशन की जरूरत खत्म हो जाएगी। इससे समय की भी बचत होगी और यह समय 1 मिनट से घटकर घटकर सिर्फ 30 सेकंड रह जाएगा।
DIAL के मुख्य अधिकारी-
DIAL के मुख्य अधिकारी का कहना है कि हम दिल्ली एयरपोर्ट पर क्विक ड्रॉप सिस्टम को शुरू करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं, जो कि भारत के यात्रीयों की सुविधा के लिए नया मानक स्थापित करेगा। क्विक एंड ड्रॉप तकनीक न सिर्फ बैग ड्रॉप को तेजी देगा, बल्कि हमारे यात्रियों के लिए और ज्यादा आरामदायक यात्रा भी सुनिश्चित करेगा।
ये भी पढ़ें- Elon Musk ने EVM को लेकर दिया बड़ा बयान, क्या सच में एआई से हैक हो सकती..
कैसे करता है काम-
यात्री एयरपोर्ट पर CUSS कियोस्क से अपने बैग टैग को ले सकते हैं और उन्हें अटैच कर सकते हैं। इसके लिए यात्रियों को अपना बैग सेल्फ बैगेज ड्रॉप कन्वेयर बेल्ट पर रखना होगा, उसके बाद सिस्टम एक क्लिक से एसबीडी मशीन पर संबंधित एयरलाइन का एप्लीकेशन खोल देता है, यानी यात्री के सामान में कोई खतरनाक या ऐसी वस्तु नहीं है जिसे ले जाना मना है। यह नई तकनीक एयरलाइन के सबी मापदंडो को ध्यान में रखकर ही सामान की जांच करती है।
ये भी पढ़ें- क्या मोदी सरकार युवाओं को दे रही है 3 महीने का फ्री रिचार्ज? यहां जानें ऑफर की…