Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल एक बार फिर से सुर्खियों में आ चुकी हैं। उन्होंने हाली ही में इंडिया अलायंस के नेताओं को चिट्ठी लिखी है। स्वाति मालीवाल ने शरद पवार और राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर कहा कि “मैंने 9 सालों तक दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षता की है और मैंने इस दौरान बच्चों और औरतों के खिलाफ 1.7 लाख से ज्यादा की शिकायत पर काम किया है, लेकिन दुर्भाग्य की बात तो यह है कि सांसद बनने के बाद भी 13 मई को दिल्ली में मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर मेरे साथ मारपीट की गई।
पिछले 18 सालों से मैंने ज़मीन पे काम किया है और 9 सालों में महिला आयोग में 1.7 लाख केस में सुनवाई करी है। बिना किसी से डरे और किसी के आगे झुके, महिला आयोग को एक बहुत ऊँचे मक़ाम पे खड़ा करा है। पर बहुत दुख की बात है कि पहले मुझे मुख्यमंत्री के घर पे बुरी तरह पीटा गया, फिर मेरा… pic.twitter.com/Pp0IcChPb9
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) June 18, 2024
प्रतिष्ठा विश्वास और चरित्र को धूमिल-
इस घटना के बाद में मेरा चरित्र हनन किया गया, मालीवाल का कहना है कि मेरी प्रतिष्ठा विश्वास और चरित्र को धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया पर प्रचार किया गया, मेरे खिलाफ फैलाए गए झूठ की वजह से मुझे हत्या और रेप की धमकी मिल रही है, मैं चाहती हूं कि इस मामले पर चर्चा के लिए मुझे समय दिया जाए आपसे मिलने का, मैं आपके जवाब का इंतजार करुंगी।
सीएम आवास मारपीट का आरोप-
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वामी मालीवाल ने सीएम आवास मारपीट का आरोप लगाया था कि केजरीवाल के करीबी विभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की है। पार्टी के नेता संजय सिंह ने बाद में बताया था कि मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट पर संज्ञान लिया जाएगा और वह इस मामले में सख्त कार्यवाही करेंगे।
संजय सिंह ने कहा-
संजय सिंह ने कहा था कि स्वाति मालीवाल सोमवार को सीएम केजरीवाल से मिलने आई थी, वह ड्राइंग रूम में इंतजार कर रही थी, तभी विभव कुमार वहां पहुंचे और उन्होंने स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने बताया था कि स्वाति मालीवाल सिविल लाइफ थाने आई थी और सीएम हाउस में मुख्यमंत्री केजरीवाल के पर्सनल स्टाफ के एक सदस्य पर मारपीट का आरोप लगाया।
ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी के खिलाफ वायनाड से चुनावी मैदान में उतरेंगे स्मृति ईरानी? राहुल गांधी की…
विभव की ज़मानत याचिका खारिज-
इस मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। इस समय स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में आरोपी विभव कुमार दिल्ली पुलिस की हिरासत में हैं, बीती 18 मई को तीस हजारी कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की पुलिस विरासत में भेजा था। सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन से पूछताछ के बाद शाम 4:00 बजे उन्हें अरेस्ट कर लिया गया। तीस हजारी कोर्ट में उन्होंने अपनी अंतरिम जमानत की याचिका दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- Kanchanjunga Accident: किसकी लापरवाही से हुआ ये भयानक हादसा, जांच में आया सामने