Ganga Expressway: बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में चार नए लिंक एक्सप्रेसवे शुरू करने की तैयारी में जुटी हुई है और इसी में से एक गंगा एक्सप्रेसवे भी है जो जल्द ही बनकर तैयार होने वाला है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की और नए एक्सप्रेसवे के बारे में जानकारी मांगी। जिसके बाद उन्होने इस साल के आखिर तक गंगा एक्सप्रेसवे के पूरा होने की घोषणा कर दी।
Ganga Expressway-
इस एक्सप्रेसवे के तैयार होने से जेवर एयरपोर्ट और फर्रुखाबाद को जोड़ना आसान हो जाएगा। इसके साथ ही प्रस्तावित लाइन एक्सप्रेसवे आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा। गंगा एक्सप्रेसवे देश की तीसरी सबसे लंबी परियोजना है जो कि 594 किलोमीटर के क्षेत्र तक फैला हुआ है। यह आम जनता के लिए मुख्य सड़क के रूप में ही काम करेगा।
यात्रा का समय सिर्फ 5 घंटे-
यह उन लोगों के लिए और अच्छा होगा, जो साल 2025 में प्रयागराज कुंभ महोत्सव के लिए जाएंगे। Ganga Expressway से प्रयागराज और मेरठ के बीच की यात्रा का समय सिर्फ 5 घंटे रह जाएगा। वर्तमान में इस रास्ते से जाने पर लगभग 11 घंटे का समय लगता है, बाकी दो प्रस्तावित परियोजनाओं का निर्माण भी जल्द ही किया जाएगा और इन्हें चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे और गोरखपुर के नाम से जाना जाएगा।
पहला 14 किलोमीटर लंबा चार लाइन वाला एक्सप्रेस में होगा, जो कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से शुरू कर एनएच-135 बिजी तक जाएगा। यह गोरखपुर के एनएच-27 पर जयपुर गांव को आजमगढ़ जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सलारपुर गांव से जोड़ेगा।
ये भी पढ़ें- Mamata Banerjee ने खेला बड़ा दाव, क्या सपा और कांग्रेस में आएगी दरार? डीप्टी स्पीकर के लिए ममता ने..
समय और पैसे दोनों की बचत-
एक बार इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद गांड़िया इस रास्ते पर तेज़ी से चल पाएंगी। इसके बनने से एक तो कनेक्टिवी बेहतर होगी, दूसरा समय की भी बचत होगी यानी यात्रा का समय कम हो जाएगा। इसके साथ ही इस रास्ते से अपनी मंज़िल पर जाने में आपको कम समय तक ड्राइव करना होगा, जिससे इंधन का इस्तेमाल कम होगा और आपके पैसों की बी बचत होगी।
ये भी पढ़ें- सांसदों की संख्या में होगा उटल-फेर? क्या जाएगी स्पीकर पद पर बैठे ओम बिरला की कुर्सी?