Viral Video: इस समय बहुत से ऐसे शादी के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें आपको तड़कता-भड़कता डांस देखने को मिलता है। कहीं पर दूल्हा-दुल्हन डांस करते हैं, तो कहीं पर बाराती या रिश्तेदार डांस करते हुए नजर आते हैं। बहुत सी शादियां ऐसी होती है जिसमें दूल्हन महफिल लूट लेती है। लेकिन आज हम जो आपके लिए वीडियो लेकर आए हैं, वह आपको हैरान कर देगा। क्योंकि शादी में दूल्हा-दुल्हन या कोई रिश्तेदार नहीं, बल्कि पंडित जी महफिल लूटते हुए नज़र आ रही है।
हर कोई हैरान-
हर कोई उनके डांस को देखकर हैरान है और पंडित जी ने डांस कर सारी कसर निकाल ली। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन को पुजारी महाराज डांस करने के लिए मोटिवेट करते हुए नजर आ रहे हैं।
गोविंदा स्टाइल-
उन्हें डांस करवाने के लिए वह खुद ही झूमते हुए नज़र आ रहे हैं। लेकिन पंडित जी फुल ऑन स्पीड पकड़ लेते हैं और जमकर डांस करते हैं। वह गोविंदा स्टाइल में कमर मटकाते हुए भी नजर आ रहे हैं। उन्हें देखकर दूल्हा दुल्हन भी शर्माने लगते हैं।
ये भी पढ़ें- Viral Video: गज़ब का है ये रेस्टोरेंट, खाना सर्व करने के लिए नहीं किया जाता प्लेट्स का इस्तेमाल, देखें..
लोगों ने की तारीफ-
यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। लोग पंडित जी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसे कई मिलियन बार देखा जा चुका है और 33000 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक दे चुके हैं। कमेंट करते हुए लोगों ने पंडित को जिंदादिल और कमाल का डांसर बताया। पंडित जी का स्टाइल और डांस सच में कमाल का है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: अपनी जान पर खेल कर बच्चे ने बचाई छोटे पपी की जान, वीडियो देख लोग..
 
					 
							 
			 
                                 
                             