Cartoon Network: इस समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर RIP कार्टून नेटवर्क ट्रैंड कर रहा है और लोगों का कहना है। सभी का फेवरेट कार्टून चैनल बंद हो रहा है। जिसके बाद लोग इसे लेकर निराशा भी वयक्त कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें पहले भी कार्टून नेटवर्क के बंद होने की खबरें आ रही थी। लेकिन चैनल ने उसे नकार दिया था और कहा कि चैनल बंद नहीं हो रहा है। लेकिन अब एक बार फिर से ऐसी खबरें आ रही हैं कि यह बंद होने वाला। जिससे लोगों के मन यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस बार यह सच में ये बंद होने वाला है।
It is really end of era on the iconic childhood memories in Cartoon Network💔
#RIPCartoonNetwork pic.twitter.com/nm6j49V0mn
— Ghosty (@BipolarGhosty) July 9, 2024
Cartoon Network बंद?
अगर आपके मन में भी उथल-पुथल चल रही है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार्टून नेटवर्क बंद नहीं हो रहा है। नेटवर्क खत्म नहीं हुआ है #RIPCartoonNetwork ट्रेंड को ट्रिगर करने के लिए हाल ही में कोई छटनी नहीं हुई है। हालांकि इसका मतलब यह नहीं है सब कुछ ठीक चल रहा है।
Cartoon Network और डिस्कवरी-
दरअसल बात यह है कि जब से कार्टून नेटवर्क और डिस्कवरी का विलय हुआ है उसके बाद से यह और वॉर्नर की अन्य संपत्तियां सामान्य रूप से खराब स्थिति में है। सीईओ डेविड लगातार सही निर्णय नहीं ले रहे हैं। इसमें से कुछ पैसे कमाने के लिए बिल्कुल भी उपयुक्त नहीं है। इसके अलावा ग्रुप की प्रतिष्ठा में भी गिरावट हो रही है। इन असफलताओं की बावजूद भी कार्टून नेटवर्क कहीं नहीं जा रहा।
ये भी पढ़ें- Ola ने लॉन्च किया अपना खुद का ओला मैप, जानें कौन और कैसे कर सकता है इस्तेमाल
काम चालू-
नए प्रोग्रामिंग पर भी अभी काम चल रहे हैं, द अमेजिंग वर्ल्ड, गुंबॉल द सीरीज का प्रीमियम इस साल होगा। एडवेंचर टाइम, रेगुलर शो और होम फॉर इमेजिनरी पीपल के लिए स्पीन-ऑफ विकास में है। कार्टून नेटवर्क को कॉविड और विलय के बाद ही झटका लगा है। जिसने वार्नर ब्रदर्स के डिस्कवरी डिवीजन को प्रभावित किया, लेकिन यह बंद नहीं हो रहा।
ये भी पढ़ें- इस देश में एक रोबोट ने किया सुसाइड, क्या एक मशीन कर सकती है आत्महत्या? यहां जानें..