Pooja Khedkar: पिछले कुछ समय से IAS पूजा खेडकर विवादों में घिरी हुई हैं। पूजा के बाद उनकी मां के कुछ कारनामे सामने आए थे, अब इस मामले में एक और नया मोड़ आया है। अब पूजा पिता दिलीप खेड़कर के कारनामे भी सामने आ रहे हैं, पूजा के पिता दो बार सस्पेंड हो चुके हैं। अलग-अलग केस में रिश्वतखोरी को लेकर तत्कालीन सरकार ने दिलीप के खिलाफ एक्शन भी लिया था। महाराष्ट्र सिविल सेवा नियम, 1979 के नियम, 1979 के नियम संख्या 4 की उप धारा एक (ए) के साथ ही महाराष्ट्र जल अधिनियम और 1983 के नियमों के तहत क्षेत्रीय अधिकारी दिलीप खेड़कर को 24 फरवरी 2020 से विभागीय जांच के अधीन निलंबित कर दिया गया है।
अवैध तरीकों से काम-
उस समय दिलीप खेड़कर मुंबई के क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्रीय अधिकारी के रूप में कार्यरत थे, तब करीब 300 से 400 छोटे उद्योगों ने शिकायत दर्ज करवाई थी। दिलीप खेड़कर मुंबई क्षेत्र में कई व्यवसाय के मालिकों और प्रस्तावना के लिए अनावश्यक परेशानी पैदा करते थे और अवैध तरीकों का भी इस्तेमाल कर रहे थे।
20 लाख रुपए की मांग-
6 अक्टूबर 2015 को मुख्यमंत्री से शिकायत की गई थी, उस समय शिकायत बोर्ड में दर्ज कर ली गई। पुणे के सुप्रभा पॉलीमर एंड पैकेजिंग में 13 मार्च 2019 को शिकायत की थी। उसमें कहा गया कि क्षेत्रीय अधिकारी दिलीप खेड़कर 20 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं, समझौता रकम 13 लाख बताई गई। फिर शिकायत की प्रारंभिक जांच का आदेश मुख्यालय के माध्यम से दिया गया था।
ये भी पढ़ें- UP में बीजेपी पर मंडरा रहा संकट? मुख्यमंत्री और कार्यकर्ताओं के नहीं मिल रहे विचार, बैठक में..
करप्शन ब्यूरो से संकेत-
सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि एंटी करप्शन ब्यूरो से ऐसे संकेत मिले हैं, की ट्रेनी IAS पूजा खेड़कर के पिता दिलिप खेड़कर ने महाराष्ट्र सरकार में अपनी सेवा के दौरान आय से अपनी ज्यादा संपत्ति अर्जित की थी। वह साल 2020 में महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डायरेक्टर पद से रिटायर हुए थे। पूजा खेड़कर पर आरोप लगा है कि उन्होंने दृष्टिबाधित और मानसिक रूप ठीक ना होने का प्रमाण पत्र जमा करके परिक्षा में छूट हासिल की थी।
ये भी पढ़ें- Maharashtra में शिवसेना और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग पर फंसा पेच, क्या टूट जाएगा गठबंधन?