Parliament: संसद का मानसून सत्र शुरू हो चुका है और एक बार फिर से पेपर लिक का मुद्दा विपक्ष द्वार संसद में उठाया गया है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा पेपर लीक मामले को उठाया गया, जिस पर शिक्षा मंत्री भड़क गए। दरअसल कांग्रेस सांसद और लोकसभा विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश को दिख रहा है की परीक्षा सिस्टम में बहुत सी खामियां हैं। पेपर सिस्टम में धांधली का गई है और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सब की गलतियों को गिना दिया। लेकिन अपनी नहीं गिनवाई, राहुल गांधी ने कहा कि मेरा शिक्षा मंत्री से सवाल है कि आप इस मुद्दे को हल करने के लिए क्या कर रहे हैं?
गंभीर विषय (Parliament)–
इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि पेपर लीक को लेकर सिर्फ नीट के संबंध में ही बातचीत नहीं हो रही है। बल्कि यह सारी परीक्षाओं की बात है। यह गंभीर विषय है, शिक्षा मंत्री सबको दोषी मान रहे हैं, लेकिन खुद को नहींय़ राहुल गांधी के इस बयान पर शिक्षा मंत्री भड़क गए और उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद ने पूरे एग्जामिनेशन सिस्टम को फालतू करार दिया है,इससे दुर्भाग्यपूर्ण बयान नहीं हो सकता।
पेपर लीक का सबूत नहीं (Parliament)-
लोकसभा में विपक्ष सांसदों द्वारा नीट परीक्षा का मुद्दा उठाए जाने के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पिछले 7 सालों में पेपर लीक का कोई भी सबूत नहीं मिला है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है ,”मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कर सकता हूं कि NTA के बाद 240 से ज्यादा परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित की गई हैं। शिक्षा मंत्री ने राहुल गांधी के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि साल 2010 में रिमोट से सरकार चलाने वाले शिक्षा सुधार को लेकर बिल लाए थे, लेकिन कानून नहीं बना पाए।
ये भी पढ़ें- इस शहर में दुकान पर नेमप्लेट लगाना हुआ ज़रुरी, ना लगाने पर भरना पड़ेगा इतने हज़ार का जुर्माना
अखिलेश यादव-
संसद में नीट पेपर लीक मामले को लेकर चर्चा की जा रही थी, इस दौरान कन्नौज से सांसद और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार पेपर लीक का रिकॉर्ड बनाने वाली है। अगर धर्मेंद्र प्रधान शिक्षा मंत्री रहते हैं तो छात्रों को न्याय नहीं मिलने वाला है। शिक्षा मंत्री ने जवाब इस पर देते हुए कहा कि नीट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। मैं इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करना चाहता हूं, अखिलेश यादव के यूपी के काम करते हुए कितने पेपर लीक हुए हैं, उसकी भी सभी को जानकारी है।
ये भी पढ़ें- कुर्ते पर भी अपना नाम.., NDA सहयोगी जयंत चौधरी ने किया दुकानों पर नेमप्लेट लगाने के फैसले का विरोध, कहा..