Budget 2024: मंगलवार को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया गया, वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में बड़ी घोषणा करते हुए चांदी और सोने की कस्टम ड्यूटी में कटौती करने की घोषणा की है। जिससे चांदी और सोने के सस्ते होने की उम्मीद है। अब तक सोने और चांदी के आयात पर 10% कस्टम ड्यूटी लगाई जाती थी। अब इसे हटाकर 6 प्रतिशत करने की घोषणा की गई है। इसका मतलब यह हुआ कि अब दुल्हन के लिए हार या मंगलसूत्र खरीदने के लिए किसी और चीज़ में कॉम्प्रोमाइज़ नहीं करना होगा।
निर्मला सीतारमण Budget 2024-
लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार ने स्टील और कॉपर पर बेसिक कस्टम ड्यूटी घटाई है और लेदर फुटवियर पर भी बेसिक कस्टम ड्यूटी को घटाने का ऐलान कर दिया है। मोबाइल फोन और चार्जर की कीमत घटाने के लिए मोबाइल और चार्जर पर भी सरकार ने कस्टम ड्यूटी को घटाकर 15 फ़ीसदी तक कर दिया।
Budget 2024 सोने पर कस्टम ड्यूटी में कमी-
पिछली बार के पूरे बजट में सोने और चांदी की कस्टम ड्यूटी में कमी करने को लेकर कोई ऐलान नहीं किया था। इसके अलावा इस इंडस्ट्री के अन्य क्षेत्रों को भी पिछले बजट में नजरअंदाज कर दिया गया था। जिसे लेकर इंडस्ट्री ने कहा कि यह फैसला गंभीर रूप से जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री को नुकसान पहुंच जाएगा और काला बाजारी को भी बढ़ावा देगा। हालांकि इस बार वित्त मंत्री ने इंडस्ट्री को निराश नहीं किया और सनकी सोने और चांदी के पर कस्टम ड्यूटी को कम करने की मांग को पूरा कर दिया है।
ये भी पढ़ें- LIC की ये स्कीम है कमाल, हर महीने मिलेगी 12,000 की पेंशन, बस एक बार पैसा करना होगा निवेश
कस्टम ड्यूटी-
इस बार लोकसभा चुनाव में मंगलसूत्र पर काफी चर्चा भी हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैलियों में कहा था कि अर्बन नक्सल सोच वाले लोग मां बहनों का मंगलसूत्र छीन सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि पिछले बजट में उन्होंने सोने पर कस्टम ड्यूटी में कोई कमी नहीं की थी। हालांकि उन्होंने घर में रखे सोने को बेचकर इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड में निवेश करने पर कैपिटल गैन्स टैक्स पर छूट जरूर दी थी।
ये भी पढ़ें- विराट कोहली के पब पर पुलिस ने क्यों की एफआईआर दर्ज, जानें कारण…