Viral Video: सोशल मीडिया पर बहुत-से ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जो इंसानियत जो समाज की सच्चाई को उजागर करते हैं। ऐसे वीडियो हमें इंसान की संवेदनशीलता को दर्शाते हैं। जहां किसी को मदद की जरूरत होती है, वहां पर भी लोग अपने फायदे के बारे में सोचने लगते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे ट्रक के साथ हादसा हो जाता है। लेकिन लोग मदद की बजाय बिखरी हुई कोल्ड ड्रिंक की बोतल अपने हाथ में ले जा रहे हैं।
ट्रक का एक्सीडेंट-
इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि एक ट्रक का एक्सीडेंट हो गया है और यह शायद डिवाइडर से टकराने के बाद उसका सामान सड़क पर बिखर गया। इस घटना के दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया। इस वीडियों में देखा जा सकता है कि कैसे एक सख्श फोन पर बात करते हुए आता है और कोल्ड ड्रिंक की बोतलों का एक पैकेट उठाकर अपने साथ ले जाता है।
मदद की जरूरत-
वह एक बार भी पीछे मुड़कर नहीं देखता, कि वहां किसी को मदद की जरूरत तो नहीं है। यह वीडियो गाजियाबाद की लाल कुआं हाईवे का बताया जा रहा है। जहां पर एक कोल्डिंग के ट्रक का एक्सीडेंट हो गया।वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस पर बहुत से कमेंट भी करते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ लोग इसे मौके का फायदा उठाना कह रहे हैं, तो कुछ लोगों के मुताबिक इंसानियत इतनी बदल चुकी है कि मुश्किल वक्त में भी लोग एक दूसरे का साथ देने की बजाय अपने फायदे ढूंढने लगते हैं।
ये भी पढ़ें- Viral Video: शख्स ने बनाई होमवर्क करने वाली मशीन, आपकी हैंडराइटिंग में तैयार करेगी नोट्स..
यूज़र्स के कमेंट्स-
वायरल हो रहा यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। वीडियो पर लोगों के बहुत से रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। एक यूजर का कहना है कि यह मतलबी इंसान है, तो किसी यूज़र का कहना था, यह जरूर फैंटा का फैन होगा। वहीं कई यूजर्स यह भी कह रहे हैं कि दुनिया ऐसी चीज हैं जहां किसी की जान से ज्यादा कोल्ड ड्रिंक की कीमत है।
ये भी पढ़ें- इस शख्स ने किया कमाल का जुगाड़, बना डाली बिना पैट्रोल से चलने वाली बाइक, लोग तारीफों के…