McDonald’s: हाल ही में सोशल मीडिया पर मैकडॉनल्ड्स का एक वीडियो सोश मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस रेस्टोरेंट को दुनिया का सबसे डरावना मैकडॉनल्ड्स आउटलेट कहना गलत नहीं होगा। इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे इस मैकडॉनल्ड्स आउटलेट में लोग कंकालों के साथ खाना खाते हैं। हालांकि यह वीडियो पुराना है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो एक बार फिर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। यह रेस्टोरेंट इटली की राजधानी रोम में मौजूद है।
इंसानों के कंकाल (McDonald’s)-
रोम से 1 घंटे की दूरी पर दक्षिण पूर्व में स्थित स्ट्रेटजी में मैकडॉनल्ड्स आउटलेट के इस माहौल को कैद करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को एक कपल ने शेयर किया है। इस 29 सेकंड के वीडियो में एक महिला रेस्टोरेंट में घूमती हुई नजर आ रही है, जो की दर्शकों को वीडियों में कांच के फर्श के एक झलक दिखाती है, जहां पर इंसानों के कंकाल नजर आ रहे हैं। इस तरह से मैकडॉनल्ड्स के इस आउटलेट को दुनिया का सबसे डरावना मैकडॉनल्ड कहा जाती है।
डरावने बैकग्राउंड की कहानी-
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मैकडॉनल्ड्स आउटलेट के डरावने बैकग्राउंड की कहानी 2014 की है। जब इसे बनाने वाले मजदूरों ने 2000 साल पुरानी रोमन सड़क का पता लगाया था। रिपोर्ट में कहा गया था कि पुरातत्व विदों को साइड की खुदाई के लिए लाया गया और तीन कंकाल मिले। जो तीसरी शताब्दी के माने जाते हैं। प्राचीन सड़क जिसे एपियनवे से जुड़ा हुआ माना जाता है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: महिला जज और वकील के बीच अदालत में हुई हाथापाई, देखें वीडियों
खतरनाक मैकडॉनल्ड्स आउटलेट-
प्राचीन रोम की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक दफन स्थल के रूप में दोबारा से बनने होने से पहले यह लंबे समय तक छिपी हुई थी। खनन में शामिल पुरातत्वविदों का कहना है कि कंकाल तीन पुरुषों के हैं। जिसमें से सबसे बुजुर्ग की उम्र 35 से 40 साल है। दुनिया का सबसे खतरनाक मैकडॉनल्ड्स आउटलेट फिर से सुर्खियों में है। क्योंकि एक कपल जो इस मैकडॉनल्ड्स आउटलेट में गए उन्होंने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।
ये भी पढ़ें- इंडिगो के पायलट ने दिया यात्रीयों को सरप्राइज, फ्लाईट की विंडो से करवाए राम सेतु.., देखें वीडियो