Dushyant Chautala: हरियाणा में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां जोरो-शोरों से तैयारी कर रही है। इसी बीच जेजपी पार्टी के नेता और हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह साफ कर दिया है कि वह बीजेपी के साथ इस बार विधानसभा चुनाव में नहीं जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने इंडिया गठबंधन में शामिल होने को लेकर भी खुलकर बात की है। उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एन आई को दिए, एक इंटरव्यू में कहा, कि पिछली बार हम किंग मेकर थे और हमारी चाबी ने विधानसभा का ताला खोला था।
Dushyant Chautala एनडीए से अलग-
आने वाले दिनों में जेजेपी प्रदेश की महत्वपूर्ण राजनितिक पार्टी होगी। दुष्यंत चौटाला ने एनडीए से अलग होने पर कहा कि पहलवानों के आंदोलन और किसान आंदोलन हुए, मैंने अपना स्टैंड कभी एनडीए से अलग नहीं किया। लेकिन अगर एनडीए में सम्मान नहीं मिला, तो आने वाले समय में कौन विश्वास दिलाएगा, “छोटे से एक स्वार्थ के लिए सालों के यार गए, अच्छा हुआ ए दोस्त कुछ नकली चेहरे पहचाने गए।
इंडिया गठबंधन में शामिल-
अपने पुराने बयान को दोहराते हुए, उन्होंने कहा कि दरवाजे अब भी बंद नहीं हुए हैं। हालांकि, मैं आश्वस्त कर सकता हूं कि मैं बीजेपी के साथ फिर से नहीं जुड़ूंगा। इंडिया गठबंधन में शामिल होने के सवाल पर, उन्होंने कहा कि अगर हमारे पास संख्या होगी और हमारी पार्टी को प्राथमिकता दी जाती है, तो हम निश्चित रूप से गठबंधन का हिस्सा बनेंगे। साल 2019 में जेजेपी ने 10 सीटें जीती थीं, लेकिन साल 2024 के लोकसभा चुनाव में कोई सीट नहीं जीती, तो क्या हरियाणा के लोग एक बार फिर चौटाला का साथ देंगे?
ये भी पढ़ें- चिराग पासवान NDA से अलग राहुल गांधी और अखिलेश यादव की मांग का कर रहे समर्थन, इस मुद्दे को लेकर..
गुस्सा निकल चुका है-
इस सवाल पर उन्होंने कहा कि जो होना था, वह हो चुका है और जो गुस्सा था, वह भी खत्म हो चुका है। एक हरियाणवी कहावत है, “अपना मारे तो छाया में गेरे”, यानी अपना जो होता है, उसे मारकर भी छाया में रखकर आते हैं ताकि उसे धूप न लगे। उन्होंने आगे कहा कि अगर मैंने कोई गलती की है और माफी मांग रहा हूं, तो क्या हरियाणा के दो करोड़ वोटर हमेशा इस एक बात को मन में रखेंगे? लोग हमें मजबूती से गले लगाएंगे।
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी की किस टिप्पणी पर किरेन रिजिजू ने कहा बाल बुद्धि? यहां जानें..