कनाडा के क्यूबेक सिटी की एक मस्जिद में शाम की नमाज के दौरान अंधाधुंध फायरिंग में पांच लोगों की मौत हुई। 8 लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस ने घटनास्थल को घेर लिया और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। गोलीबारी के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया।। खबरों के मुताबिक जब मस्जिद में अंधाधुंध फायरिंग शुरू हुई तब उस समय मस्जिद के अंदर करीब 40 लोग मौजूद थे।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टुडो ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। एक ट्वीट में उन्होंने इस गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति भी अपनी संवेदना व्यक्त की है। टुडो ने क्यूबेक सिटी में हुई गोलीबारी को आतंकवादी हमला करार देते हुए इसकी निंदा की। उन्होंने कहा, मुस्लिम-कनाडाई हमारे राष्ट्रीय तानेबाने का एक महत्वपूर्ण अंग हैं और इन मूर्खतापूर्ण कृत्यों का हमारे समुदायों, शहरों और देश में कोई स्थान नहीं है।
कनाडा के आव्रजन मंत्री अहमद हसन ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश की वजह से सात मुस्लिम देशों के नागरिकों का अमेरिका में प्रवेश पर बैन लगाया है। जिसकी वजह से यहां फंसे लोगों ‘‘मैं कनाडा में फंसे लोगों को आश्वस्त करना चाहूंगा कि जरूरत पड़ने पर उन्हें अस्थायी निवास प्रदान करने के लिए मैं एक मंत्री के रूप में अपने अधिकारों का पूर्ण उपयोग करूंगा।’’