Radha Ashtami 2024: राधा अष्टमी का हिंदू धर्म में विशेष महत्व माना जाता है, पंचांग के मुताबिक भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी के रूप में मनाया जाता है। राधा अष्टमी राधा रानी के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है। यह कृष्ण जनमाष्टमी के 15 दिन बाद आता है। मान्यताओं की मानें, तो राधा अष्टमी के दिन राधा रानी की उपासना करने से व्यक्ति के सुख, समृद्धि और ऐश्वर्या मिलता है।
Radha Ashtami 2024 तिथि-
वहीं इस दिन पर ब्रज के सभी मंदिर सजाए जाते हैं और राधा रानी का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। राधा रानी को देवी लक्ष्मी का स्वरूप भी माना गया है। भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि वैदिक पंचांग के मुताबिक, इस बार 10 सितंबर को रात 11:12 बजे शुरू होगी, वहीं इसकी समाप्ति अगले दिन यानी की 11 सितंबर को 11:45 बजे होने वाली है।
शुभ मुहूर्त-
ऐसे में उदया तिथि को आधार मानते हुए, राधा अष्टमी 11 सितंबर को ही मनाई जाएगी। वहीं इस दिन पूजा के मुहूर्त की बात की जाए, तो यह मुहूर्त सुबह 11:02 बजे से शुरू होकर दोपहर करीब 1:31 बजे तक रहने वाला है। इस समय मैं आप राधा रानी की विधि विधान से पूजा अर्चना कर सकते हैं। कृष्ण जन्माष्टमी की तरह ही राधा अष्टमी पर भी व्रत रखा जाता है।
ये भी पढ़ें- व्यापार में हो रहा है लगातार नुकसान? इन उपायों को करने से पैसों से भर जाएगी आपकी तिज़ोरी..
राधा रानी की पूजा-
इसके अलावा इस दिन राधा रानी की पूजा करने से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है और उनका आशीर्वाद मिलता है। वहीं राधा अष्टमी के दिन राधा रानी की पूजा करने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है और रिश्ते मधुर होते हैं। इसके अलावा जीवन में धन की कमी नहीं होती, राधा अष्टमी के लिए श्री राधा रानी के मंदिरों को बहुत सुंदर तरीके से सजाया जाता है।
ये भी पढ़ें- गलती से भी कभी दान ना करें ये चीजे़ें, जिंदगी भर होगी परेशानी