Sumit Antil: भारतीय जावेलिन थ्रोअर सुमित अंतिल ने पेरिस में आयोजित पैरा ओलंपिक खेलों में अपने शानदार प्रदर्शन के साथ लगातार दूसरी बार स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। सोमवार को हुए इस मुकाबले में सुमित ने अपनी शानदार थ्रो से एक नया रिकॉर्ड बनाया। सुमित अंतिल ने पहली कोशिश में ही 69.11 मीटर की दूरी तय कर अपने पिछले पैरा ओलंपिक रिकॉर्ड 68.55 मीटर को पीछे छोड़ दिया।
अपने ही रिकॉर्ड को फिर से तोड़ा (Sumit Antil)-
लेकिन उनका यह रिकॉर्ड यहीं तक सीमित नहीं रहा। उन्होंने दूसरी कोशिश में 70.59 मीटर की दूरी तय करके अपने ही रिकॉर्ड को फिर से तोड़ा और कॉम्पटीशन में सबसे आगे रहे। सुमित की तीसरी थ्रो 66.66 मीटर की थी, जबकि चौथा प्रयास असफल रहा। इसके बावजूद, उन्होंने पांचवी कोशिश में 69.04 मीटर की दूरी तय कर स्वर्ण पदक की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ा दिया।
जीत को पक्का कर लिया-
आखिरी थ्रो में 66.57 मीटर की दूरी तय करने के बाद भी सुमित ने अपनी जीत को पक्का कर लिया। श्रीलंका के दुलान कोडिथुवक्कू ने आखिर तक उन्हें चुनौती दी, लेकिन सुमित का थ्रो रिकॉर्ड इतना ज्यादा था, कि वह गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब। सोमवार को भारत का जावेलिन इवेंट में अच्छा प्रदर्शन था, क्योंकि संदीप और संजय सागर भी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें- शूटिंग में भारत को मिला नया सितारा, जानिए कौन हैं शुभम वशिष्ठ? जिन्होंने जीता ब्रॉन्ज मेडल, विश्व..
सुमित अंतिल की शानदार जीत-
हालांकि, दोनों एथलीट सुमित अंतिल के स्तर को दोहराने में सफल नहीं हो सके। संदीप ने तीसरी कोशिश में 62.80 मीटर की दूरी तय की और चौथे स्थान पर रहे, जबकि संजय का सबसे अच्छा प्रयास 58.03 मीटर था और वे सातवें स्थान पर रहे। सुमित अंतिल की इस शानदार जीत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत और समर्पण से किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है। उनकी इस उपलब्धि पर देश को गर्व है और यह भारतीय खेलों के इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ेगी।
ये भी पढ़ें- विनेश फोगाट की CAS वर्डिक्ट पर बजरंग पुनिया का दिल छू लेने वाला संदेश, ओलंपिक पदक विजेता ने कहा..