Zomato Delivery Boy: बहुत से लोगों को अपना घर चलाने के लिए चुनौतियां का सामना करना पड़ता है, पेट पालने की मजबूरी के चलते बहुत से छोटे बच्चों को भी संघर्ष करना पड़ता है। ऐसा ही एक स्टोरा आज हम आपके लिए लाए हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल ज़ोमैटो का एक एजेंट स्टारबक्स के साथ काम कर रहा है और नई दिल्ली के स्टारबक्स का एक प्यारा सा सरप्राइस उस जोमैटो डिलिवरी बॉय को मिला। जोमैटो का यह एम्पलाई एक सिंपल पैरेंट सिंगल पैरंट है, जो कि अपनी 2 साल की बच्ची के साथ काम पर निकलता है।
स्टारबक्स के मैनेजर-
उस बच्ची के मासूम के लिए स्टारबक्स के एम्पलॉइज़ का दिल पिघल गया और फिर उन्होंने जो किया वह तारिफ करने व वाला है। लिंक्डइन पर स्टारबक्स के मैनेजर देवेंद्र ने सोशल मीडिया यह स्टोरी शेयर की है, उन्होंने बताया है कि एक जोमैटो डिलीवरी बॉय है, जो उनके स्टोर पर आया था। यह जोमैटो डिलिवरी बॉय एक आर्डर लेने के लिए आया था, उसके साथ उसकी 2 साल की बच्ची भी मौजूद थी।
डिलीवरी बॉय-
अपने घर की रोज की जरूरत को पूरा करने के लिए, यह जोमैटो डिलीवरी बॉय इसी तरह से अपनी बच्ची को लेकर काम करता है। देवेंद्र ने पोस्ट करते हुए कहा, कि यह डिलीवरी ब़़ॉय एक सिंगल पैरंट है, इसलिए बच्चों को कहीं भी छोड़ नहीं सकता। इस जोमैटो डिलीवरी बॉय का काम प्रति यह डेडीकेशन देख कर स्टारबक्स के दूसरे एम्पलाइज भी काफी इंस्पायर हो गए।
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत ने की राहुल गांधी से अपील, कहा आप विपक्षी होने के नाते दया दिखा…
Babyccino मिल्क-
बच्ची को उसके साथ देखभाल देखकर स्टारबक्स ने उसे Babyccino मिल्क ऑफर किया, जिसे देखकर बच्चे काफी खुश हो गई। स्टारबक्स के इस जेस्चर पर लिंकडइन यूजर्स ने उनकी खूब तारीफ की हैं, कि यूज़र्स ने लिखा, कि इस तरह की भलाई का सफर जारी रहना चाहिए, वहीं एक अन्या यूज़र ने कहा कि अगर यह डिलिवरी बॉय कहीं दिखे, तो उसकी डिटेल लेकर फंड अरेजिंग की जा सकती है, कि वह एक लविंग फादर और डेडिकेटेड वर्कर है।
ये भी पढ़ें- Supreme Court ने घर गिराने की बुलडोज़र कार्यवाही पर उठाए सवाल, कहा सिर्फ अपराधी..