Sakshi Malik: विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले हैं। 4 सितंबर को नई दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ उनकी हालिया मुलाकात के बाद यह फैसला लिया गया है। इस बैठक के बाद राजनीति में उनके प्रवेश की अटकलें तेज हो गई थीं। वहीं राजनिति में शामिल होने से पहले विनेश फोगाट ने भारतीय रेलवे की सेवा से इस्तीफा दे दिया। इस बारे में जानकारी देते हुए, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि इसे एक यादगार और गौरवपूर्ण समय बताया।
साक्षी मलिक का बयान-
इसी बीच साक्षी मलिक का बयान सामने आया है, जब उनसे विनेश और बजरंग पुनिया के पार्टी में जाने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि यह उनका निजि मामला है, लेकिन मेरा मानना यह है कि हमें त्याग कर देना चाहिए और हमारा बहन बेटियों के लिए जो आंदोलन था, उसे गलत रुप ना दिया जाए। अपने बयान में उन्होंने कहा कि, “मुझे भी राजनीति में शामिल होने के लिए ऑफर आया था, लेकिन मैंने उसे स्वीकार नहीं किया। मेरा उद्देश्य राजनीति करना नहीं है।”
जिनको विनेश फोगाट पसंद है,वो साक्षी मलिक को भी सुने।वो साफ बोल रही है की त्याग नहि दिखाया गया,मेरे पास भी ऑफर आया राजनीती का मैंने स्वीकारा नही क्योंकी मेरा उद्देश्य राजनीती करना नहि।
मतलब साक्षी मलिक के साथ भी धोखा,मोहरा बनाया गया।
अच्छा खेलते है #VineshPhogat और #BajrangPuniya pic.twitter.com/8epRHgPNUz
— Monu kumar (@ganga_wasi) September 6, 2024
उद्देश्य राजनिति में शामिल होना नहीं-
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता और ध्यान हमेशा खेल और उसकी प्रगति पर रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “मेरा उद्देश्य राजनिति में शामिल होना नहीं है, बल्कि जो रेसलिंग फील्ड में महिलाओं के शोषण होता था, हमेशा उसके खिलाफ खड़े रहना है। मैं हमेशा उस लड़ाई को जारी रखूंगी।” विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी की स्थिति में मजबूती आने की संभावना जताई जा रही है।
रेलवे सेवा से अलग करने का फैसला-
फोगाट ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “भारतीय रेलवे की सेवा करना मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। अपने जीवन के इस मोड़ पर मैंने खुद को रेलवे सेवा से अलग करने का फैसला किया है और भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिए गए, इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार का हमेशा आभारी रहूंगी।”
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत ने की राहुल गांधी से अपील, कहा आप विपक्षी होने के नाते दया दिखा…
किसानों के मुद्दे-
किसानों के मुद्दे पर विनेश फोगाट की सक्रियता भी चर्चा में रही है। 31 अगस्त को शंभू बॉर्डर पर किसानों के एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए, फोगाट ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए कानूनी गारंटी की मांग को लेकर चल रहे, विरोध प्रदर्शन को समर्थन दिया। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा, “उन्हें यहां बैठे हुए 200 दिन हो गए हैं। यह देखना दुखद है। वे सभी इस देश के नागरिक हैं। किसान देश चलाते हैं, उनके बिना कुछ भी संभव नहीं है, एथलीट भी नहीं – अगर वह हमें खाना नहीं खिलाएंगे, तो हम खेल नहीं पाएंगे।”
ये भी पढ़ें- Zomato का ये एजेंट 2 साल की बच्ची को साथ लेकर करता है खाना डिलिवर, दिल छू लेगी कहानी..