Hyundai Alcazar: हुंडई इंडिया ने अपनी 7-सीटर SUV अल्काज़ार का अपडेटेड वर्ज़न लॉन्च कर दिया है। SUV अल्काज़ार को अब नए लुक और फीचर्स के साथ पेश किया गया है। 2024 हुंडई अल्काज़ार फेसलिफ्ट को पेट्रोल वेरिएंट के लिए 14.99 लाख रुपए और डीजल वेरिएंट के लिए 15.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत रखी गई है। 2024 हुंडई अल्काज़ार में नया बोल्ड डिज़ाइन देखने को मिलता है। इसमें H-शेप्ड कनेक्टेड LED DRLs, बड़ी रेडिएटर ग्रिल और चौड़ी स्कफ प्लेट के साथ एक दमदार फ्रंट फेस है।
डिज़ाइन और बाहरी बदलाव (Hyundai Alcazar)-
साइड में सबसे बड़ा बदलाव नए 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, बड़ी रियर क्वार्टर विंडो, ब्लैक-पेंटेड क्लैडिंग और ब्रिज-टाइप रूफ रेल्स में है।पीछे की ओर नया स्पॉइलर, नया बंपर और स्किड प्लेट का नया डिज़ाइन शामिल है। साथ ही सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स के साथ कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स भी दिए गए हैं। नई अल्काज़ार की लंबाई 4,560 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और ऊंचाई 1,710 मिमी है। मौजूदा मॉडल की तुलना में, 2024 अल्काज़ार 60 मिमी लंबी, 10 मिमी चौड़ी और 35 मिमी ऊंची है।
केबिन और फीचर्स (Hyundai Alcazar)-
केबिन के अंदर 2024 हुंडई अल्काज़ार को नया डैशबोर्ड लेआउट प्राप्त हुआ है, जो फेसलिफ़्टेड क्रेटा से लिया गया है। नए शेड्स नोबल ब्राउन और हेज़ नेवी में अपहोल्स्टर की गई सीटें अब और भी प्रीमियम लगती हैं। 6-सीटर वेरिएंट में फोल्डिंग आर्मरेस्ट के साथ वेंटिलेटेड सेकंड-रो सीटें शामिल हैं। फीचर्स में पावर वॉक-इन डिवाइस, विंग-टाइप हेडरेस्ट, ड्राइवर पावर सीट मेमोरी फंक्शन, 8-वे पावर-एडजेस्टेबल फ्रंट सीटें, NFC के साथ डिजिटल कुंजी, 70+ कनेक्टेड कार फीचर्स, 270+ वॉयस कमांड, 10.25-इंच डिस्प्ले, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, 6 एयरबैग, लेवल-2 एडीएएस, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- भारत में लॉन्च हुआ हुंडई क्रेटा का नाइट एडिशन, यहां जानें कीमत और फीचर्स
स्पेसिफिकेशन और माइलेज–
2024 अल्काज़ार में दो पावरट्रेन ऑप्शन उपलब्ध हैं, 1.5L डीजल और 1.5L टर्बो-पेट्रोल। डीजल इंजन 115hp की पावर और 250nm का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि पेट्रोल इंजन 160hp की पावर और 253nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन ऑप्शन के साथ 6-स्पीड MT और 6-स्पीड AT ट्रांसमिशन ऑप्शन उपलब्ध हैं, जबकि पेट्रोल वेरिएंट में 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी मिलते हैं।
ये भी पढ़ें- Mahindra की बड़ी छूट: Thar और XUV400 पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट