Ranveer and Deepika: बॉलीवुड के सुपरस्टार रणवीर सिंह ने हाल ही में अपने क्विज़ शो ‘द बिग पिक्चर’ के एक एपिसोड में अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण की बचपन की तस्वीरों को लेकर अपने इंमोशंस को शेयर किया। इस बातचीत के दौरान रणवीर सिंह ने, न सिर्फ अपनी इच्छा ज़ाहिर कि बल्कि यह भी कहा कि मैं भी फ्यूचर में एक ऐसी ही बेटी चाहता हूं। रणवीर ने प्रतियोगी से बातचीत करते हुए कहा कि, “जैसा कि आप सब जानते हैं, मेरी शादी दीपिका से हो चुकी है और अब अगले 2-3 सालों में बच्चे भी होंगे।”
“मेरी लाइफ सेट”-
उन्होंने कहा कि, “मैं अक्सर दीपिका की बचपन की तस्वीरें देखता हूँ और उनकी क्यूटनेस को देखकर मैं सोचता हूँ कि मेरी भी एक ऐसी प्यारी बेटी हो, मेरी लाइफ सेट हो जाएगी। मैं अभी से नामों की लिस्ट तैयार कर रहा हूँ और सोच रहा हूँ कि कैसे सब किया जाए।”
रणवीर और दीपिका की शादी-
रणवीर और दीपिका की शादी 2018 में इटली के खूबसूरत लेक कोमो में हुई थी। इस शादी ने बॉलीवुड में खूब चर्चा बटोरी थी। शादी के बाद से ही फैंस उनकी निजी जिंदगी की हर छोटी-बड़ी बात जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं। हाल ही में इस जोड़ी ने एक नई खुशखबरी दी।
ये भी पढ़ें- तलाक की अफवाहों पर आया अभिषेक बच्चन का रिएक्शन, कहा आप लोग ही हैं..
बेटी का स्वागत-
रणवीर और दीपिका ने रविवार 8 सितंबर को एक बेटी का स्वागत किया है। इस खुशी की खबर ने उनके परिवार और फैंस को बहुत खुश कर दिया है।फिल्मी करियर की बात करें तो रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में हैं और यह फिल्म ‘सिंघम’ फ्रैंचाइज़ी की अगली कड़ी है। रणवीर और दीपिका के फैंस इस नई फिल्म को लेकर भी काफी एक्साइटिड हैं।
ये भी पढ़ें- फिल्म स्टार नागार्जुन के एन-कन्वेंशन सेंटर पर क्यों चला हाइड्र का बुलडोज़र? जानें पूरा मामला