Abhishek Bachchan: पिछले काफी समय स अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की तलाक की अफवाहें चल रही हैं, अनंत अंबानी की शादी में भी ऐश्वर्या राय अपने ससुराल वालों से अलग नजर आई थीं। जिसके बाद से यह अफवाएं तेज हो गई। अब अभिषेक बच्चन का इन सभी के बीच में एक वीडियो सामने है। जिसमें वह सब बता रहे हैं कि आखिर इसके पीछे की सच्चाई क्या है। वीडियो में वह सगाई की अंगूठी भी प्लांट करते हुए नजर आ रहे हैं, जो कि सब अफवाहों पर करारा जवाब देती है।
फेक न्यूज़-
हाल ही में अभिषेक बच्चन का एक डीपफेक वीडियो सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर उनके वीडियो को एडिट कर फेक न्यूज फेक न्यूज़ फैलाई गई थी, इसमें वह बोलते दिख रहे हैं कि ऐश्वर्या राय बच्चन से तलाक ले रहे हैं। लेकिन यह वीडियो पूरी तरह से गलत था। अब इस वीडियो के बाद अभिषेक बच्चन ने अपनी शादी और वाइफ ऐश्वर्या राय को लेकर साफ-साफ रिएक्शन दिया है।
तलाक के रुमर्स को एड्रेस किया-
बॉलीवुड यूके मीडिया की से बातचीत के दौरान अभिषेक बच्चन ने तलाक के रुमर्स को एड्रेस किया है। इस वीडियों में वह कहते हैं कि मेरे पास कुछ भी कहने को नहीं है, आप लोग ही हैं जो यह सब चीज उड़ाते हैं। यह दुख की बात है लेकिन मैं समझता हूं कि आप लोग यह सब क्यों करते हो। आप लोगों को कुछ स्टोरी फाइल करनी होती है, इट्स ओके। हम लोग सेलिब्रिटी हैं, हमको इतना कुछ झेलना पड़ता है। मैं अभी भी शादीशुदा हूं, इसके बाद वह वीडियो में अपनी रिंग फिंगर दिखाते हैं।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT3 के खिलाफ शिवसेना की नेता ने की शिकायत, कहा अश्लीलता..
सब कुछ ठीक-
वह सगाई की अंगूठी दिखाते हुए साफ करते हैं, कि ऐश्वर्या राय और उनके बीच में सब कुछ ठीक है। लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि यह वीडियो नया है या फिर नहीं। हालांकि यह पहला मौका है, जब इस तरह का रिएक्शन एक्टर ने दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की साल 2007 में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने शादी की थी। दोनों के घर साल 2011 में बेटी आराध्या ने जन्म लिया। दोनों ने कई फिल्में साथ में की है।
ये भी पढ़ें- हॉरर कॉमेडी के तड़के के साथ इस दिन रिलिज़ होगा ‘Stree2’ का ट्रेलर, धांसू पोस्टर के साथ..