Hyundai Venue Adventure Edition: हुंडई ने अपने सबसे फेमस मॉडल वेन्यू का नया एडवेंचर एडिशन लॉन्च कर दिया है। इस नए वेरिएंट की शुरुआती कीमत 10.14 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 13.38 लाख रुपये तक जाती है। एडवेंचर एडिशन की खासियत इसका अट्रेक्टिव रेंजर खाकी कलर है, जो इसके इंटीरियर्स और एक्सटीरियर्स पर कई कॉस्मेटिक अपडेट के साथ आता है।
स्टाइलिश एलिमेंट्स-
इस नए वेरिएंट में स्टाइलिश एलिमेंट्स को जोड़ा गया है, जो इसे मौजूदा वर्ज़न से अलग बनाता है। एडवेंचर एडिशन भी मौजूदा वर्ज़न की तरह ही अट्रैक्टिव है, लेकिन इसमें कुछ खास कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं। इसमें ब्लैक अलॉय व्हील्स, फ्रंट पर रेड ब्रेक कैलिपर्स, डार्क रूफ, ग्रिल और रूफ रेल्स जैसे आकर्षक एलिमेंट्स शामिल हैं।
कंपनी का लोगो भी काफी अट्रैक्टिव-
इसके अलावा कंपनी का लोगो भी काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। इसके फीचर्स की बात की जाए तो इसमें रग्ड डोर क्लैडिंग, लाइट सेज ग्रीन कलर की हाइलाइट्स के साथ एडवेंचर एडिशन सीटें, स्पोर्टी मेटल पैडल, डुअल कैमरा सेटअप वाला डैशकैम और अन्य फीचर्स शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- Tata Motors अपनी इन SUV कारों पर दे रहा है 2 लाख तक कि भारी छूट, जानें क्या है ऑफर
एलईडी हेडलाइट सेटअप-
इसमें एलईडी हेडलाइट सेटअप, बॉक्स के आकार का डीआरएल और एक ट्रेंडिंग कनेक्टेड लाइट स्ट्रिप के साथ कनेक्टेड टेललाइट भी शामिल हैं। एडवेंचर एडिशन दो इंजन ऑप्सन के साथ आता है, जिसमें 1.2 लीटर MPi पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो GDi पेट्रोल। पहला इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है, जबकि दूसरा इंजन DCT गियरबॉक्स के साथ आता है। Hyundai का नया एडवेंचर एडिशन स्टाइल, फीचर्स और प्रफोर्मेंश का बेहतरीन कॉम्बीनेशन है।
ये भी पढ़ें- हीरो मेटोकॉर्प ने लॉन्च किया Extreme 160R 2V का अपडेटेड वर्ज़न, सिर्फ 4 सेकेंड में पकड़ती है 60kmp..