Kangana Ranaut: बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने एक बार फिर से कृषि कानून के प्रति समर्थन व्यक्त किया है, जिसकी एक क्लिप शेयर करते हुए, कांग्रेस ने मंगलवार को सत्तारुढ़ी पार्टी को तीन कानून वापस लाने की चुनौती दी है। कांग्रेस ने क्लिप शेयर करते हुए लिखा, कि बीजेपी सांसद कंगना कह रहीं हैं, कि किसानों पर थोपे गए तीन काले कानून वापस होने चाहिए। 750 से ज्यादा किसानों की शहादत के बाद मोदी सरकार ने तीन काले कानून वापस किए। अब बीजेपी सांसद इन कानूनों को वापस लाने की योजना बना रही हैं। कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है और यह काले कानून कभी वापस नहीं होंगे, चाहे नरेंद्र मोदी और उनके सांसद कितनी ही कोशिश कर लें।
Kangana Ranaut ने क्या कहा-
कंगना रनौत कृषि कानूनों को फिर से वापस लाने के बारे में कह रही हैं। उनका कहना है कि मुझे पता है, कि यह विवादित होगा, लेकिन मुझे लगता है कि कृषि कानून को बहाल किया जाना चाहिए। किसानों को खुद मांग करनी चाहिए, वह देश की ताकत के स्तंभ है और मैं अपील करना चाहती हूं, कि अपने भले के लिए कानून को वापस लाने की मांग करें।
कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन-
कुछ समय पहले बीजेपी ने उनके उस बयान को लेकर चेतावनी दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि, कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा कर सकता है। उनका यह बयान, बांग्लादेश नेता शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और उनके किलाफ हो रहे प्रदर्शन के बीच देश छोड़ने के लिए मजबूर किए, जाने की कुछ दिन बाद आई थी।
ये भी पढ़ें- सरकारी अस्पताल में बना डाली मस्ज़िद और मज़ारों की लाइन, लोगों के लिए मुसीबत बनता..
कानून वापस लिए-
सितंबर 2020 में कृषि कानून पेश किए जाने के बाद किसानों द्वारा दिल्ली की सीमाओं पर लगभग साल भर तक नाकाबंदी रही। जिसके बाद प्रधानमंत्री ने नवंबर 2021 में राष्ट्रीय के नाम एक संबोधन में किसानों को समझाने में विफल होने के लिए, माफी मांगी और कानून को वापस ले लिए। वहीं कांग्रेस ने हरियाणा के घोषणा पत्र में फसलों के लिए MSP देने का वादा किया है, जो कृषि कानून विरोधी आंदोलन की प्रमुख मांगों में से एक है। वहीं ज्यादातर प्रदर्शनकारी पंजाब से थे, लेकिन बड़ी संख्या में लोग हरियाणा से भी आए थे।
ये भी पढ़ें- तिरुपति के बाद मथुरा के पेड़े में मिलावट? प्रसाद बनाने में इस्तेमाल किए खोये में..
 
					 
							 
			 
                                 
                             