Orion Glasses: हाल ही में मेटा ने अब तक का सबसे स्मार्ट ग्लास Orion पेश किया है, जिसके फीचर्स सभी को हैरान कर रहे हैं। हालांकि अभी यह AR ग्लास प्रोटोटाइप स्टेज पर ही है। इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि यह Orion पूरी दुनिया में बनाए गए अबतक के स्मार्ट ग्लास में सबसे ज़्यादा एडवांस स्मार्ट ग्लास है। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने ओरियन स्मार्ट ग्लास का डेमो मेटा कनेक्ट 2024 के दौरान दिया।
होलोग्राफिक डिस्प्ले-
जहां इसके बारे में जानने के बाद लोग हैरान रह गए। यह एक स्टैंड अलोन स्मार्ट ग्लास है, जिसमें किसी तरह की कोई वायर नहीं लगती। इसके साथ ही इसका वजन 100 ग्राम से भी कम रखा गया है। Orion देखने में किसी आम चश्मे की तरह ही लगता है और इसमें होलोग्राफिक डिस्प्ले है।
फूल होलोग्राफिक ऑगमेंटेड रियलिटी ग्लास-
पहली बार कंपनी ने फूल होलोग्राफिक ऑगमेंटेड रियलिटी ग्लास लॉन्च किया है। मार्क जुकरबर्ग का कहना है कि Orion ग्लास में एक खास डिस्प्ले है और यह नए आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। इसमें छोटे-छोटे प्रोजेक्टर्स लगाए गए हैं। जिसके लिए इसमें नैनो स्केल कॉम्पोनेंट्स और कस्टम सिलिकॉन के साथ सेंसर दिए गए हैं। इसके साथ ही Orion ग्लास को वॉइस से कंट्रोल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Netflix यूज़र्स को बड़ा झटका, इन डिवाइसेस पर नहीं करेगा काम
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इंटीग्रेशन-
इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इंटीग्रेशन दिया है और न्यूरल इंटरफेस दिया गया है, जो कंपनी लिस्ट बेस्ड न्यूरल इंटरफेस में शामिल है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है, कि कंपनी Orion ग्लास को और ज्यादा बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है। जिससे उन्हें छोटा और ज्यादा फैशनेबल बनाया जा सके। इसके साथ ही उन्हें ज्यादा किफायती बनाने के लिए भी इस पर भी ध्यान दिया जा रहा है। मेटा Orion ग्लास को डेवलपर किट की तरह इस्तेमाल करेगी।
ये भी पढ़ें- Supreme Court का You tube चैनल किसने किया हैक? बदल दिया नाम और वीडियो..