Viral Video: आपने भी बचपन में खरगोश और कछुए की कहानी तो सुनी ही होगी, हां वही कहानी जिसमें खरगोश फुर्तीला होने के बाद भी हार जाता है और कछुआ धीरे-धीरे चलकर भी जीत जाता है। आज हम उस कहानी की बात पिर से इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि किसी ने इस कहानी को असल ज़िंदगी में रिक्रिएट किया है। जी हां, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने कछुए और खरगोश की रेस करवाई है।
रेस रिक्रिएट-
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि खरगोश और कछुए के मालिक उस रेस को रिक्रिएट करने के लिए तैयार हैं, उनरकी रेस के लिए पूरी तैयारी की गई है। दोनों के मालिकों ने उन्हें पकड़ा हुआ है और उस रेस को देकने के लिए वहां बूहुत से लोग मौजूद हैं, जैसे ही वह इस रेस को शुरु करते हैं, वहां खड़े लोग तालियां बजाना शुरु कर देते हैं।
क्लासिक कहानी-
इस क्लासिक कहानी में एक ऑवर कॉन्फिडेंट खरगोश होता है, जो अपनी तेज रफ्तार पर ज़रुरत से ज्यादा भरोसा करता है और इसी ऑवर कॉन्फिडेंश में वह खरगोस अपने से बहुत धीमी रफ्तार में चलने वाले खरगोश को रेस के लिए चुनौती देता है। हालांकि खरगोश अपने ऑवर कॉन्फिडेंट में लापारवाही करता है और सो जात है और जब वह उठता है तो पाता है, कि कछुआ तो रेस जीत चुका है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: अच्छा रिज़ल्ट आने पर स्क्रैब डीलर ने बेटे को दिए दो आईफोन, देखें वीडियो
यूज़र्स के कमेंट-
ऐसा ही असल ज़िंदगी के इस वीडियो में होता है, इसमें भी जहां खरगोश का ध्यान कई चीज़ों को देखकर भटक जाता है, वहीं कछुआ लगातार अपने रास्ते पर सीधा चलता रहता है और रेस जीत जाता है। इस वीडियो को देख कर बहुत से यूज़र्स ने तरह-तरह के कमेंट किए, एक यूज़र ने लिखा, कि अगर इसमें खरगोश जीत जाता, तो स्कूल को अपना पूरा पाठ्यक्रम बदलना पड़ता। एक अन्य यूज़र का कहना है कि अब मैं इस कहानी को मानता हूं, कि कछुआ रेस जीत सकता है। वहीं अन्य का कहना है कि खरगोश को तो यह पता ही नहीं है कि उसे कब भागना है या वह क्या कर रहा है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: रेलवे स्टेशन पर भीख मांगता दिखा स्पाइडर-मैन, वीडियो देख यूजर्स ने किए मज़ेदार कमेंट्स