Viral News: हाल ही में सोशल मीडिया पर बेंगलुरु का एक ऑटो रिक्शा वायरल हो रहा है, जिस पर महिलाओं के लिए एक संदेश लिखा गया है। इस ऑटो रिक्शा के पीछे महिलाओं का सम्मान करने की बात लिखी गई है। लेकिन उसके बाद भी यह एक बहस का मुद्दा बन गया है। इस ऑटो रिक्सा का फोटो शेयर करते हुए एक महिला ने कहा कि बेंगलुरु रकी सड़कों पर कट्टरपंथी नारीवाद। इसके साथ ही उसने कहा कि यह उसे एक मजड़ाक लगता है। अब सम्मान की बात पर महिला ने ऐसा क्यों कहा आईए जानते हैं-
ऑटो पर क्या संदेश था?
दरअसल इस ऑटो पर जो संदेश लिखा था, उसमें लिखा था, कि मोटी या पतली, कुंवारी या नहीं, काली या गोरी, सभी लड़किया सम्मान की हकदार है। ऑटो रिक्शा पर लिखे इस संदेश ने बहस छेड़ दी है, जहां की लोगों ने इस संदेश को उत्तेजक कहा और अब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे लाखों लोगों ने देखा है।
some radical feminism on the roads of bangalore pic.twitter.com/EtnLk75t3A
— retired sports fan (@kreepkroop) September 30, 2024
यूज़र्स के कमेंट-
सोशल मीडिया पर इस पोस्ट पर बहुत से यूज़र्स कमेंट कर रहे हैं, एक यूज़र का कहना है कि मैंने इससे बी ज्यादा बदत्तर चीज़ें देखी हैं, एक अन्य का कहगना है कि महिलाएं सम्मान की हकदार हैं यह कहना कितना मुश्किल है? आए दिन सोशल मीडिया पर ऑटो रिक्शा वायरल हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Noida International एयरपोर्ट पर इस दिन से शुरु होंगी उड़ानें, जानें कब कर पाएंगे टिकट बुक
अन्य पोस्ट-
हाल ही में एक ऑटो रिक्शा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें ऑटो ड्राइवर ने अपने बैठने के जगह पर ऑफिस की कुर्सी लगा ला थी, जिससे उसे आराम मिल सके। जिसके बाद बेंगलुरु के लोगों ने इसे बेंगलुरु का पीक मोमेंट बताया। वहीं एक प्रोडक्ट डिज़ाइनर ने इस वीडियो पकर कमेंट करते हुए लिखा की, आराम के लिए ऑटो ड्राइवर की सीट पर ऑफिस की कुर्सी लगी हुई हैं, यार मुझे बैंगलोर बहुत पसंद है।
ये भी पढ़ें- क्या आपका केक आपको कर रहा है बिमार? इस राज्य में 12 तरह के केक में मिले कैंसर पैदा करने वाले तत्व, एडवाइज़री..
