Grand Vitara Dominion Edition: त्यौहारों के सीजन को देखते हुए, बिल्कुल सही समय पर मारुति सुजुकी ने अपनी ग्रैंड विटारा डोमिनियन एडिशन, नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। प्रीमियम टच देने के उद्देश्य से इसे बनाया गया है। यह खास वेरिएंट डेल्टा, अल्फा और जेटा में उपलब्ध है। सबसे अच्छी बात यह है, कि 52,699 रुपए तक के एसेसरीज पैकेज जोड़ने के बावजूद इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। डोमिनियन एडिशन ग्रैंड विटारा की अपील को बढ़ाने के लिए है। क्योंकि मेकर्स कई एसेसरीज दे रहे हैं।
स्टाइलिश एड ऑन-
बाहर इसमें आपको साइड स्टेप, बॉडी साइड मोल्डिंग, डोर वाइजर और रियल स्क्वायड प्लेट्स जैसे स्टाइलिश एड ऑन मिलेंगे। अंदर केबिन में डुएल टोन सेट पर 3D ऑल वेदर-मैट और एक इंटीरियर स्टाइलिंग किट है, जो कार को एक प्रीमियम फील देता है। यह एडिशन 1.5L माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, जो 103hp की पावर देता है। साथ ही 88hp सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध है।
डोमिनियन एडिशन सभी ट्रिम्स में उपलब्ध-
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा डोमिनियन एडिशन को मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों ही ऑप्शन के साथ पेश करती है। जिसमें ऑल व्हील ड्राइव कुछ मैन्युअल वेरिएंट्स उपलब्ध है। हालांकि यह ध्यान देने वाली बात है, कि हाइब्रिड मॉडल में यह सीमित वेरिएंट नहीं है। सीएनजी ऑप्शन चाहने वाले ग्राहकों के लिए डोमिनियन एडिशन सभी ट्रिम्स में उपलब्ध है, डेल्टा, ज़ेटा और अल्फा।
ये भी पढ़ें- नई Nissan मैग्नाइट फेसलिफ्ट हुई लॉन्च, यहां जानें दमदार फीचर्स और कीमत
इंटीरियर स्टाइलिंग किट-
वेरिएंट के आधार पर देखा जाए, तो यह किट 48,599 से लेकर 52,699 तक की रेंज में है। लेकिन यह मुक्त है, इसका मतलब है, कि खरीदार अपने चुने हुए वेरिएंट के लिए सिर्फ मानक कीमत चुकाएगें। ग्रैंड विटारा लाइनअप बेस्ड पेट्रोल मॉडल के लिए 10.99 लाख रुपए से शुरू होती है। जबकि सीएनजी वेरिएंट 13.15 लाख से शुरू होता है। ग्रैंड विटारा डोमिनियन एडिशन सीमित समय के लिए उपलब्ध है, जो सिर्फ अक्टूबर 2024 तक ही उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़ें- Flipkart दे रहा है दो पहिया वाहनों पर आकर्षक छूट, हीरो बजाज जैसे फेमस ब्रांडों..
