Delhi CM Bungalow: एक बार फिर से दिल्ली में ऐतिहासिक घमासान देखने को मिल रहा है, जिसका कारण पीडब्ल्यूडी है। दरअसल पीडब्ल्यूडी ने फ्लैगस्टाफ रोड में मौजूद मुख्यमंत्री आवास को सील कर दिया है। उसके गेट पर विभाग में डबल लॉक लगा दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद केजरीवाल ने इसे खाली कर दिया था। जिसके बाद नई सीएम बनी अतीशी इसमें शिफ्ट हुई थी। लेकिन आवास को खाली करने और हैंडोवर करने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद PWD ने एक्शन लिया है।
कारण बताओं नोटिस जारी (Delhi CM Bungalow)-
इसके अलावा दिल्ली के न्यू डिपार्टमेंट में पीडब्ल्यूडी के दो सेक्शन ऑफिसर और अरविंद केजरीवाल के पूर्व स्पेशल सेक्रेटरी को तरीके से हैंडऑवर लेने के लिए कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी ने कार्रवाई के बाद आम आदमी पार्टी ने उप राज्यपाल पर आरोप लगाया है, कि उपराज्यपाल के निर्देश पर मुख्यमंत्री अतीशी का सारा सामान सीएम आवास से बाहर निकाल दिया है। जिसके कुछ समय पहले आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था, कि बीजेपी के दबाव की वजह से 6 फ्लैगस्टाफ रोड पर मौजूद बंगला दिल्ली की मुख्यमंत्री अतीशी को अलॉट नहीं कर रहे हैं।
अवैध कब्जे का आरोप (Delhi CM Bungalow)-
जबकि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस बंगले को खाली कर दिया है। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री बंगले पर अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए, इसे सील करने की मांग की थी। कार्यवाही के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, कि अरविंद केजरीवाल आखिर आपके पापों का घड़ा भर गया है। भाजपा ने सुबह ही ही मांग की थी, कि जिस बंगले का प्लान पास ही नहीं हुआ और कंप्लीशन सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है, आप उसमें कैसे रह रहे थे। कैसे आप चोर दरवाजे से अपनी खड़ाऊ मुख्यमंत्री को घुसना चाहते थे। उस बंगले के अंदर, आखिर कौन सा राज दफन है, जो नियमों का उल्लंघन करे बिना सरकारी विभाग को चाबी दिए बिना, आप चाबी-चाबी खेल रहे हैं और उसमें घुसने का प्रयास कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Haryana में हारने पर इंडिया गठबंधन के दल साध रहे कांग्रेस पर निशाना, कहा जीत को हार में बदलना..
दो टेंपो में सामान-
नौटंकी आपने पूरी की, दो टेंपो में सामान ले जाने की, लेकिन सारा देश सारी दिल्ली जानती है, कि बांग्ला आपके कब्जे में ही था और अब आपने जिस तरीके से घुसने की कोशिश की है, वह असंवैधानिक है। जबकि उनके पास एक बंगला अलॉट है, तो वह दूसरा बंगला कैसे ले सकती हैं। इस चीज में दिल्ली की जनता की कमाई लगाई गई है। अब बंगला सील हो गया है और मैं उम्मीद करता हूं, कि इसकी जांच की जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि सोमवार को अपने सामान के साथ अतिशी दिल्ली के सीएम आवास में आई थी। इस बंगले में 9 साल से ज्यादा समय तक अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ रहे।
ये भी पढ़ें- क्या यूपी में खत्म हुआ इंडिया गठबंधन? सपा ने दिया कांग्रेस को बड़ा झटका, उप चुनाव के लिए..