Swati Maliwal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने निशाना साधा। उन्होंने कहा, कि कल भगवान राम के आदर्शों की बात कर रहे थे और आज अपने हेलीकॉप्टर में गुंडे को घूमा रहे हैं। बिल्कुल साफ है कि इसके मन में सुप्रीम कोर्ट का भी सम्मान नहीं है। स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया पर कहा कि 3.7 लाख करोड़ के कर्ज में दबे, पंजाब की जनता के टैक्स के पैसे पर उड़ने वाले हेलीकॉप्टर में केजरीवाल अपने गुंडे विभव कुमार के साथ जम्मू की वादियों में घूम रहे हैं।
भगवान राम के आदर्शों की बात (Swati Maliwal)-
उन्होंने कहा, कि कल भगवान राम के आदर्शों की बात कर रहे थे, आज अपने गुंडे को लेकर हेलीकॉप्टर में घूम रहे हैं। इससे बिल्कुल साफ हो जाता है, कि उनके मन में सुप्रीम कोर्ट का जरा भी सम्मान नहीं है। अब तक पंजाब के चार्टर्ड प्लेन में कितनी बार बैठे हैं और टैक्सपेयर का कितना पैसा फूंका है। यह सब आरटीआई में छुपा लेते हैं। आम आदमी पार्टी के कब खास बन गए पता भी नहीं चला।
मेहराज मलिक की जीत (Swati Maliwal)-
दरअसल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव पर पार्टी विधायक मेहराज मलिक की जीत के बाद डोडा पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए, पार्टी के विधायक मेहराज मलिक के लिए नेशनल कांफ्रेंस सरकार में जिम्मेदारी की मांग की। उन्होंने कहा, कि जम्मू कश्मीर में सरकार चलाने में आम आदमी पार्टी पूरी तरह मदद करेगी। अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, कि पीएम मोदी ने मुझ पर फ्री की रेवड़ी देने का आरोप लगाया था।
सरकार में जिम्मेदारी की मांग-
पीएम मोदी ने आपको लूटा और सारे संसाधन अपने दोस्त को दे दिए। केजरीवाल ने कहा, कि उम्मीद है की उमर अब्दुल्ला मेहराज मलिक को अपनी सरकार में जिम्मेदारी देंगे। जिससे वह सिर्फ डोडा ही नहीं बल्कि पूरे जम्मू कश्मीर की सेवा कर सके। उन्होंने कहा, कि मेहराज ने धर्म के आधार पर चुनाव नहीं लड़ा। उन्होंने स्कूल, बिजली और अस्पताल के मुद्दे पर चुनाव जीता है। अरविंद केजरीवाल ने कहा, कि पीएम मोदी कहते हैं, कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ी दे रहा है। मोदी जी अपने एक दोस्त को सारे संसाधन देते हैं। मैं दिल्ली के 2 करोड लोगों के लिए काम करता हूं।
ये भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी की हत्या पर तेजस्वी यादव ने किया पोस्ट, तो क्यों भड़के लोग? कहा नौवीं फेल..
स्वाति मालीवाल मामला-
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर मारपीट के आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया था, कि सीएम हाउस में उनके साथ मारपीट हुई और गाली गलौज भी की गई है। उसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले की शिकायत दर्ज की, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में विभव कुमार को दो दिन के बाद 18 मई को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल विवेक कुमार जमानत पर बाहर हैं, जिन्हें बीते महीने सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी थी।
ये भी पढ़ें- क्या बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे है लॉरेन्स बिश्नोई गैंग का हाथ? आरोपियों ने किया दावा…