Baba Siddiqui: मुंबई में सरेआम कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई, शनिवार की रात को हुई हत्या की, इस घटना ने सब जगह सनसनी फैला दी है। एक लोकप्रिय शख्सियत बाबा सिद्दीकी की सरेआम हत्या से महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इसे लेकर महाराष्ट्र की एनडीए सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। हालांकि सोशल मीडिया पर उनके किए गए पोस्ट को लेकर हंगामा मचा हुआ है। क्योंकि उन्होंने अपने पोस्ट में ज्यादातर उर्दू शब्दों का इस्तेमाल किया।
क्यों हो रहे हैं ट्रोल?
जिसे लेकर वह ट्रोल्ड हो रहे हैं, तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शोक व्यक्त करते हुए, महाराष्ट्र की एनडीए सरकार की कानून व्यवस्था को सवालों के घेरे में खड़ा करते, हुए शोक संदेश में लिखा, केि महाराष्ट्र के वरिया नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का समाचार बहुत दुखद है, परवरदिगार से इल्तजा है, कि मरहूम को जन्नत में आला मकाम दें और परिजनों को सब्र और हिम्मत दें। महाराष्ट्र में एनडीए शासन में लगातार हो रही है, ऐसी अपराधी घटनाओं को क्या नाम दें? तेजस्वी यादव के उर्दू लफ्जों से सोशल मीडिया पर बवाल मचा गया और वह जमकर ट्रोल हो रहे हैं। कोई उनकी योग्यता पर सवाल उठा रहा है, तो कोई उनकी तुष्टिकरण की राजनीति को लेकर बातें कर रहा है।
महाराष्ट्र के वरीय नेता बाबा सिद्दक़ी की हत्या का समाचार बेहद दुखद है। परवरदिग़ार से इल्तिजा है कि मरहूम को जन्नत में आला मक़ाम दें और परिजनों को सब्र और हिम्मत। महाराष्ट्र में NDA शासन में लगातार हो रही ऐसी आपराधिक घटनाओं को क्या नाम देंगे?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 12, 2024
यूज़र्स ने किया ट्रोल-
सोशल मीडिया पर एक यूजर का कहना है। कि बढ़िया भाषा लिखी है आपने।, शायद उर्दू है, हिंदी नहीं आती। वहीं दूसरे ने लिखा, कि सनातनी फेल ने मदरसा में उर्दू की शिक्षा ली है। वहीं अन्य का कहना है कि क्या कानून व्यवस्था पुराने बिहार के जंगल राजा से भी ज्यादा खराब और खौफनाक है, वहीं एक और ने लिखा, कि एक बात तो है, 9th फेल ने मदरसा से उर्दू अच्छी तरह से सीख ली है। हालांकि ऐसा नहीं है, कि तेजस्वी यादव के ट्वीट पर उन्हें सिर्फ ट्रोल किया जा रहा है, बल्कि उनके समर्थन में भी कई कमेंट्स आए हैं।
ये भी पढ़ें- क्या इंडिया गठबंधन के दल वापस लेने वाले हैं राहुल गांधी से नेता प्रतिपक्ष का पद? बीजेपी ने कहा..
बाबा सिद्दीकी की हत्या-
एक यूजर का कहना है, कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर वास्तव में दुखद है, ऐसी घटनाएं महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की स्थिति को गंभीरता से प्रभावित करती है और इससे समाज में असुरक्षा का माहौल पैदा होता है। सरकार को स्पष्ट कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे ऐसे मामलों को रोका जा सके और जनता का विश्वास बहाल किया जा सके। एक अन्य का कहना है, कि बहुत ही दुखद खबर है, महाराष्ट्र जैसे बड़े शहरों में ऐसी घटना होना चिंता का विषय है। बाबा सिद्दीकी की हत्या हो सकती है, तो आम आदमी की जिंदगी की सुरक्षा की क्या गारंटी है।
ये भी पढ़ें- क्या बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे है लॉरेन्स बिश्नोई गैंग का हाथ? आरोपियों ने किया दावा…