Audi New Logo: हाल ही में जर्मन की कार निर्माता कंपनी Audi ने अपने आइकॉनिक लोगो को बदल दिया है। ऑडी के इस फैसले ने सोशल मीडिया पर सबको हैरान करके रख दिया है। इसके अलावा ग्राहकों को कंपनी के इस फैसले से बहुत बड़ा झटका भी लगा है। क्योंकि इस डिजाइन की वजह से कंपनी की कारों को लोग काफी पसंद करते थे। यह लोगो 1920 से लग्जरी कारों की एक निशानी रही है। लेकिन यह नए कांसेप्ट इलेक्ट्रिक स्पॉटबैक का हिस्सा नहीं है। जिसे इस महीने की शुरुआत में शंघाई में पेश किया गया था।
बड़े अक्षरों में ऑडी (Audi New Logo)-
इस कार में आगे की ओर सभी बड़े अक्षरों में ऑडी लिखा हुआ था। यह फैसला ऐसे समय पर आया है, जब हाल ही में जैगुआर के नए लोगोंं ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी। नया ऑडी लोगो दुनिया के सबसे बड़े ऑटो बाजार में युवा ग्राहकों अट्रैक्ट करने के मकसद से बनाया गया है। इसलिए इलेक्ट्रिक वाहनों के डेवलपमेंट के लिए चीनी वाहन निर्माता के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा है। यह ऑडी और SAIC दोनों की तरफ से चीन के बाजार में हिस्सेदारी वापस हासिल करने के प्रतीक है।
चार रिंग वाले लोगो का महत्व-
जहां पर पुरानी लोकल कंपनियां और विदेशी वाहन निर्माता, हाइब्रिड सेंट्रिक कॉम्पीटीटर्स से हार रहे हैं। ऑडी के फेमस चार रिंग वाले लोगो का एक विशेष ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व है। यह लोगो ऑडी की स्थापना और उसके चार संस्थापक ब्रांडों का प्रतीक है। साल 2019 में जर्मनी की चार प्रमुख ऑटो मोबाइल कंपनियां आपस में जुड़ी थी। जिस ऑटो यूनियन एजी नाम का एक ग्रुप बना। इन चार कंपनियों का प्रतीक है, ऑडी का चार रिंग वाला लोगो था।
ये भी पढ़ें- Hyundai ने पेश की अपनी 7-सीटर इलेक्ट्रिक कार Ioniq 9, ज़बरदस्त फीचर्स के साथ…
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को मजबूत बनाना-
हर रिंग एक कंपनी का प्रतिनिधित्व करती है। इन कंपनियों के मिलने का उद्देश्य उस समय के आर्थिक संकट का सामना करना और जर्मनी के ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को मजबूत बनाना था। चार रिंगों में एकता, समानता और साझेदारी का प्रतीक है। यह दिखाता है, कि कैसे चार कंपनियां मिलकर एक बड़े समूह में बदल गई। यह ब्रांड की ताकत और गुणवत्ता की परंपरा को भी दिखाता है।
ये भी पढ़ें- सालों बाद Jaguar ने बदला अपना लोगो, तो एलन मस्क ने किया ये सवाल, कहा..